
पाकिस्तानी हमले में मारे गए अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स
पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही पड़ोसी देश हैं, लेकिन इस समय उनके संबंध तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक रेट और जिसमें अफगानिस्तान के कई लोगों की जान चली गई। पाकिस्तान के हमले में तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत उरगुन जिले में हो गई। इसके बाद अफगानिस्तान ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान की धरती पर होने वाली ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है और पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा मारा है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने व्यक्त किया शोक
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया गया है कि उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) की दुखद शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया। इन प्लेयर्स के साथ पांच और लोगों की मौत, जबकि सात घायल हो गए। खिलाड़ी एक मैत्रीपूर्ण मैच में भाग लेने के लिए शाराना गए थे। उरगुन लौटने के बाद उन्हें निशाना बनाया गया।
ACB ने लिया बड़ा फैसला
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि इस कृत्य को वह उसके एथलीटों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति मानता है। शोक संतप्त परिवारों प्रति अपनी गहरी संवेदना और एकजुटता भी व्यक्त करता है। इस घटना के बाद ही ट्राई सीरीज में हिस्सा ना लेने का फैसला किया गया है।
ट्राई सीरीज के होने पर ही खड़ा हुआ बड़ा संकट
पाकिस्तान की धरती पर होने वाली ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान, श्रीलंका और पाकिस्तान को हिस्सा लेना था, लेकिन अफगानिस्तान के नाम वापस लेने की वजह से इस सीरीज पर भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है और इसका हो पाना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है। ट्राई सीरीज के पहले दो मुकाबले रावलपिंडी और फाइनल सहित बाकी मैच लाहौर के मैदान पर होने थे।