
बिहार विधानसभा चुनाव 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 LIVE: पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई। सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में चल रहा घमासान खत्म हो गया है, सभी दलों के प्रत्याशी अब चुनाव मैदान में उतर चुके हैं, लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब तक तय नहीं हुआ है। इतना ही नहीं, आठ सीटों पर राजद और कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार दिया है जिससे इन सीटों पर अब फ्रेंडली फाइट देखने को मिलेगी। पहले चरण के चुनाव के लिए राजद ने 72, कांग्रेस ने 26, वामदल ने 21 और वीआईपी ने छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। हैरानी वाली बात यह है कि महागठबंधन के घटक दलों के उम्मीदवार आठ सीटों पर आमने सामने होंगे, जिसमें वैशाली, लालगंज, राजापाकड़, बछवाड़ा, रोसड़ा, बछवाड़ा, तारापुर और कहलगांव विधानसभा सीट हैं। एनडीए ने जीत के लिए कमर कस ली है और चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
जानें चुनाव से जुड़े पल पल के अपडेट्स….