सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI
सांकेतिक तस्वीर

पटनाः बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की तारीख खत्म हो गई है लेकिन महागठबंधन की पार्टियां कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है। इस बीच महागठबंधन में शामिल वामपंथी पार्टी भाकपा-माले ने पहले और दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। 


















भाकपा-माले के पहले चरण के उम्मीदवार 6 नवंबर को मतदान
भोरे धनंजय
जीरादेई अमरजीत कुशवाहा
दरौली सत्यदेव राम
दरौंदा अमरनाथ यादव
कल्याणपुर रंजीत कुमार राम
वारिसनग फूलबाबू सिंह
राजगीर बिश्वनाथ चौधरी
दीघा दिव्या गौतम
फुलवारी गोपाल रवि दास
पालीगंज संदीप सौरव
आरा  कयामुद्दीन अंसारी
अलीगांव शिव प्रकाश रंजन
तरारी मदन सिंह
डुमरांव अजीत कुमार सिंह

भाकपा माले ने पहले चरण में 14 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि दूसरे चरण में 6 नेताओं को टिकट दिया है। 










भाकपा-माले के दूसरे चरण के उम्मीदवार 11 नवंबर को मतदान
सिकता बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
पिपरा अनिल कुमार
बलरामपुर महबूब आलम
काराकट अरुण सिंह
अरवल महानंद सिंह
घोसी राम बली सिंह यादव

 

1,250 से अधिक उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। इस दौरान सत्तारूढ़ एनडीए जहां आत्मविश्वास से भरा चुनाव अभियान चला रहा है, वहीं विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में भ्रम की स्थिति नजर आ रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण के 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 1,250 से अधिक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। यह संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई जिलों से आंकड़े आने बाकी हैं। कम-से-कम आधा दर्जन सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन के एक से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि यदि इनमें से कोई प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक नाम वापस नहीं लेता है तो “फ्रैंडली फाइट” की स्थिति बन सकती है।

 राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, तीन वामदलों और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) वाले गठबंधन में अब तक सीटों के बंटवारे को लेकर स्पष्टता नहीं है। कौन सी पार्टी किन सीटों पर लड़ेगी, इसे लेकर भी भ्रम बना हुआ है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version