गहरी खाईं में वाहन गिरा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
गहरी खाईं में वाहन गिरा

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में स्थित चांदसैली घाट में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसने आस्था की यात्रा को मातम में बदल दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। घायलों में से कुछ की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

अनियंत्रित होकर पलटा वाहन

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी चांदसैली घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस गाड़ी में सवार सभी लोग पवित्र अस्तंबा यात्रा संपन्न कर अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि घाट के रास्ते से गुजरते समय चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह भयावह हादसा हुआ।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से 10 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिससे इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को पिकअप वैन से बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी तलोदा उप-जिला अस्पताल भेजा है।

कई लोगों को गंभीर चोटें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब पिकअप गाड़ी पलटी तो उसके पिछले हिस्से में बैठे लोग गाड़ी के नीचे दब गए। कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब पुलिस बचाव कार्य के लिए पहुंची, तो वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था। कई लोग घायल अवस्था में सड़क पर पड़े कराह रहे थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

समृद्धी महामार्ग पर भीषण हादसा

वहीं, वाशिम जिले में समृद्धी महामार्ग जऊलका पुलिस स्टेशन अंतर्गत डव्हा के पास पर रात करीब दो बजे के आसपास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार का नियंत्रण अचानक चालक के हाथ से छूट गया और कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। इस भीषण हादसे में म्यांमार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कार मुंबई से जग्गनाथ पूरी की ओर जा रही थी। 

रिपोर्ट- उबैद कादरी, नंदुरबार

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version