rohit sharma virat kohli- India TV Hindi
Image Source : AP
रोहित शर्मा और विराट कोहली

India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले ही भारतीय सेलेक्टर्स ने वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह युवा शुभमन गिल को सौंपी थी। अब रोहित और विराट कोहली जैसे प्लेयर्स युवा गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।

खतरे में सचिन का कीर्तिमान

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुल 9 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं। इन दोनों धाकड़ प्लेयर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 8-8 शतक लगाए हैं। अब आगामी वनडे सीरीज में इन दोनों प्लेयर्स में से जो भी दो शतक जड़ देगा। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाला भारतीय प्लेयर बन जाएगा और सचिन को पीछे करके नंबर-1 का ताज हासिल कर लेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय प्लेयर्स:

भारतीय बल्लेबाज शतक
सचिन तेंदुलकर 9
रोहित शर्मा 8
विराट कोहली 8
वीवीएस लक्ष्मण 4
शिखर धवन 4

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में इतने रन बना चुके विराट कोहली

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक कुल 50 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2451 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनका कंगारुओं के खिलाफ वनडे में हाईएस्ट स्कोर 123 रन रहा है।

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगा चुके हैं दोहरा शतक

रोहित शर्मा का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चलता है। उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 46 वनडे मैचों में कुल 2407 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। वह भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें:

भारतीय खिलाड़ी ने महिला T20 क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज शतक, पहली बार हुआ ऐसा अनोखा करिश्मा

ट्राई सीरीज में ना खेलने के फैसले को राशिद खान ने ठहराया सही, पाकिस्तान को लगाई तगड़ी लताड़

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version