Salman khan- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM COLORSTV
अमाल मलिक, सलमान खान, डब्बू मलिक

‘बिग बॉस 19’ के प्रतियोगी रियलिटी शो में अपना आधे से ज्यादा सफर पूरा कर चुके हैं। पांच हफ्ते से ज्यादा समय तक घर में बंद रहने के कारण सभी के बीच अनबन होने लगी है जो स्वाभाविक है। बिग बॉस के घर में लगभग हर दिन एक-दो झगड़े होते रहते हैं, लेकिन 16 अक्टूबर, 2025 को बहुत बड़ा हंगामा हुआ, जब अमाल मलिक ने फरहाना भट्ट के लिए कुछ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनकी मां पर भी भद्दे कमेंट किए। अब इसी मुद्दे पर वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान बात करते नजर आएंगे, लेकिन इस बार मामला बहुत गंभीर है। इस बार अमाल के पिता डब्बू मलिक खुद अपने बेटे को सबक सिखाते नजर आएंगे।

अमाल मलिक के पिता रो पड़े

अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक बिग बॉस सीजन 19 के 18 अक्टूबर, 2025 के एपिसोड में मेहमान बन नजर आएंगे। वह होस्ट सलमान खान के साथ मंच साझा करेंगे, जब अमाल और फरहाना के बीच हुए विवाद पर बात होगी। संगीतकार ने अपने बेटे अमाल से कहा कि वह शब्दों का सही चुनाव करें और हद से ज्यादा न बोले। डब्बू मलिक और सलमान खान दोनों ने फरहाना के प्रति उनके रवैये के लिए उन्हें फटकार लगाई। अमाल ने यह कहकर सफाई देने की कोशिश की कि उन्होंने ये शब्द उस समय गुस्से में कहे थे जब फरहाना की हरकतों से वह भड़क गए थे, लेकिन उनके पिता का मानना ​​था कि अमाल को अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए था।

पिता की बात सुन अमाल मलिक हुए भावुक 

डब्बू मलिक रो पड़े जब उन्होंने अमाल से ऐसा कुछ न करने को कहा, जिससे नेटिजन्स डब्बू पर उनके बेटे को अच्छी शिक्षा न देने का आरोप लगाएं। डब्बू ने कहा कि वह बिग बॉस 19 के सेट पर अपने बेटे को उसकी गलती का एहसास दिलाने आए थे। डब्बू ने उन्हें चेतावनी दी कि वे कभी भी परिवार को जुबानी लड़ाई में न घसीटें क्योंकि यह उनके परिवार की परवरिश और विरासत के खिलाफ है। अमाल के पिता ने कहा, ‘मैं बाप हूं और मैं कहने आया हूं कि तू लड़-झगड़ लेकिन अपनी जबान को अंडर द बेल्ट मत जाने दे बेटा। मेरे माथे पर मत लिख दे… कि तू इस तरह से व्यवहार करेगा।’ ये सब सुन सिंगर अमाल भी रो पड़े और अपने पिता से माफी मांगी। वहीं, शो के एपिसोड के प्रोमो में दिखा कि सलमान अमाल से उनके बर्ताव पर सवाल पूछते हैं और चेतावनी देते हैं कि यह उनका आखिरी मौका है खुद को सुधारने का।

ये भी पढे़ं-

बेटे-बहू संग वाघा बॉर्डर पहुंचे सनी देओल, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक, कैप्शन ने जीता दिल

2025 की ये हिट फिल्म, अब ओटीटी पर मचाएगी तहलका! गैंगस्टर की खौफनाक दुनिया देखने को हो जाएं तैयार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version