WhatsApp- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
वाट्सऐप

WhatsApp ने फर्जी और स्कैम वाले मैसेज पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। जल्द ही, खास फीचर लाया जाएगा, जो फोन पर आने वाले फर्जी मैसेज को पहले ही ब्लॉक कर देगा। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लिए यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। इस फीचर के आने के बाद फोन पर अनजान नंबरों से आने वाले फर्जी मैसेज को रोका जाएगा, जो होने वाले स्कैम से यूजर्स को बचाएगा।

प्रमोशनल मैसेज को रोकने की तैयारी

रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप के इस फीचर में अनजान और बिजनेस के उन नंबरों से आने वाले मैसेज धीरे-धीरे बंद या कम हो जाएंगे, जिनपर यूजर कभी रिप्लाई नहीं करते हैं। ऐसे नंबरों से आने वाले मैसेज की संख्यां के लिए एक लिमिट सेट कर दिया जाएगा। इस लिमिट से ज्यादा मैसेज यूजर के नंबर पर नहीं आएंगे। वाट्सऐप के इस कदम से यूजर्स को नंबर पर आने वाले प्रमोशनल मैसेज की संख्यां कम हो जाएगी और वो फ्रॉड से बच सकेंगे।

वाट्सऐप का यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो बल्क में मैसेज भेजते हैं। कंपनी जल्द ही इस फीचर को भारत समेत कई देशों में रोल आउट करने वाली है। वाट्सऐप की चैट लिस्ट में जरूरी और गैरजरूरी कई मैसेज होते हैं, जिसकी वजह से प्रमोशनल मैसेज के बीच से जरूरी मैसेज ढूंढ़ना काफी मुश्किल होता है। बिजनेस और प्रमोशनल मैसेज किए यूजर्स को अनजान नंबरों से नोटिफिकेशन भेजे जाते हैं। इस फीचर के आने के बाद ऐसे मैसेज रिसीव होने कम हो जाएंगे।

वाट्सऐप इसके लिए मैसेजिंग कैपिंग यानी मैसेज की सीमा नाम का फीचर टेस्ट कर रहा है। यह फीचर उन यूजर्स और कंपनियों के लिए है, जो अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर के लोगों को मैसेज भेजते हैं। जब भी ऐसे किसी व्यक्ति को मैसेज भेजा जाएगा, जिसने मैसेज का रिप्लाई नहीं किया है तो वो फीचर के मुताबिक, मंथली लिमिट में गिना जाएगा। जितना कम रिप्लाई आएगा, उतना ही मैसेज कम रिसीव होगा। इस तरह से प्रमोशनल मैसेज को वाट्सऐप पर आने से रोका जाएगा।

TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप ने फिलहाल ये नहीं बताया कि वाट्सऐप पर आने वाले मैसेज की लिमिट क्या होगी? कंपनी इस फीचर को अलग-अलग लिमिट के साथ टेस्ट कर रही है। जब इस सीमा के करीब प्रोफेशनल मैसेज भेजे जाएंगे तो इसके लिए नोटिफिकेशन मिलेगा। अगर, यूजर इसकी अनदेखी करेंगे तो उन्हें मैसेज भेजने के लिए अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें –

Diwali Offer: 679 रुपये EMI में मिल रहा Redmi का 7000mAh बैटरी वाला फोन, मिलते हैं तीन कैमरे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version