वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi
Image Source : IG/JSR_HIT_OFFICIAL
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

हर दिन सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो लोग पोस्ट करते हैं। कुछ लोग खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं तो कुछ लोग दूसरों का वीडियो और उनकी हरकत रिकॉर्ड करके पोस्ट कर देते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपकी फीड पर इन सभी तरह के वीडियो आते ही होंगे। इन सभी के साथ ही साथ आपकी फीड पर वो वीडियो भी आते होंगे जो सबसे ज्यादा मजेदार या फिर यूनिक होने के कारण वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें लड़का बोलता है कि उसने घर में पूजा कर ली है और अब वो मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाकर आ रहा है। यह सुनते ही उसकी मम्मी कहती है, ‘यही ढकोसले बाजी करना तुम, मां-बाप की सेवा तो तुमसे होती नहीं है। बेटा भगवान भी तभी खुश होंगे जब मां-बाप की पूजा करोगे।’ फिर क्या था, उसने लोटे में जो जल शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए लिया था, वो अपनी मां पर चढ़ा देता है। अब इसके बाद उसके साथ क्या हुआ, यह तो वीडियो में नहीं दिखा मगर वीडियो जरूर वायरल हो गया।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jsr_hit_official नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 94 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने फनी कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- श्री श्री 1008 मम्मी देवी जी। दूसरे यूजर ने लिखा- ऊं पपाय नम: भी ट्राई करके देखिए। तीसरे यूजर ने लिखा- झाड़ू खाने वाला पार्ट क्यों नहीं डाला। चौथे यूजर ने लिखा- झाड़ू से आशीर्वाद दिया होगा फिर माती देवी ने। एक और यूजर ने लिखा- भाई झाड़ू कितनी पड़ी बाद में आंटी जी से।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

बागपत वाले ‘चाट युद्ध’ के बाद पेश है IRCTC कर्मचारियों का ‘Belt युद्ध’, आप भी देखें Video

औरत के पैर में मत्था टेक रहा है; लड़के की हरकत दादी को नहीं आई पसंद, देखिए फिर क्या हुआ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version