
चमारी अट्टापट्टू
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 21वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। अट्टापट्टू ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 46 रन बनाए और इस दौरान वह वनडे फॉर्मेट में 4000 रन पूरे करने में भी कामयाब रही। वह श्रीलंका महिला टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही वह महिला वनडे में 4000 रन बनाने वाली 20वीं खिलाड़ी हैं।
वनडे फॉर्मेट में कैसे हैं चमारी अट्टापट्टू के आंकड़े
चमारी अट्टापट्टू ने साल 2010 से अब तक अपने वनडे करियर में 120 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.17 की औसत के साथ 4045 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 20 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। 17 अप्रैल 2024 को चामरी अट्टापट्टू साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले में 195 रन की नाबाद पारी खेली थी और यह इस फॉर्मेट में उनका हाईएस्ट स्कोर है।
श्रीलंका महिला टीम के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
श्रीलंका की ओर से वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाजों की बात करें तो वहां चमारी अट्टापट्टू के बाद शशिकला सिरिवर्धने दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने साल 2003 में वनडे में डेब्यू किया था और वह अपने करियर में 118 मुकाबलों में 18.44 की औसत के साथ 2,029 रन बनाने में कामयाब रही थी। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं। वह अपने करियर में एक भी शतक नहीं लगा पाई थी। लिस्ट में तीसरे नंबर पर डिलानी मनोदरा का नाम है, उन्होंने 1363 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर एशानी लोकुसुरियागे का नाम है। उन्होंने वनडे में 1219 रन बनाए थे।
वनडे वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर है श्रीलंका की टीम
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मैच की बात करें तो नवी मुंबई में जारी इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। श्रीलंकाई टीम को मुकाबले की पहली ही गेंद पर विशमी गुणरत्ने (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने हसिनी परेरा के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई। श्रीलंकाई टीम इस वर्ल्ड कप अब तक 5 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें एक भी जीत नसीब नहीं हुई। उनको दो पॉइंट्स मैच रद्द होने की वजह से मिले हैं। उनकी टीम अंकतालिका में सातवें पायदान पर है। वहीं, बांग्लादेश पांच में से एक मैच जीतकर छठे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें
दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने दर्ज की बड़ी जीत, T20Is में 13वीं बार हुआ ऐसा कमाल
जेमिमा रोड्रिग्ज को क्यों किया गया ड्रॉप, उपकप्तान ने मैच के बाद खोला बड़ा राज