Happy Diwali Good Morning Wishes- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
Happy Diwali Good Morning Wishes

Happy Diwali Good Morning Wishes Quotes: देशभर में आज दीपावली का त्योहार बड़े धूम धाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर तरफ रौनक, उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है। दिवाली के खास मौके पर घरों में तरह तरह पकवान बनाए जाएंगे, लेकिन सुबह होते ही शुऊ दीपावली के गुड मॉर्निंग संदेश का सिलसिला शुरू हो चुका है। अगर आप भी अपने करीबियों की सुबह को शानदार और यादगार बनाना  चाहते हैं यहां से दिवाली की गुड मॉर्निंग विशेज शेयर कर सकते हैं। यहां देखें दीपावली के बेस्ट शुभकामना संदेश। 

Good Morning Happy Diwali Wishes 

1. दीपों से रोशन हर रास्ता बनाओ,


दिल में नई उमंगों का दीप जलाओ,

हर ग़म को पीछे छोड़ दो अब,

इस दिवाली को मुस्कुराहटों से सजाओ।

2. अंधेरे में भी रौशनी तलाश लो,

टूटे सपनों में फिर से आस लो,

मां लक्ष्मी करें कृपा अपार,

हर घर में खुशियों की बरसात हो।

3. तेल की बाती सी जलती रहे उम्मीद,

हर दीप में बस जाए नई प्रीत,

इस दिवाली हर ग़म हो रुखसत,

और जीवन में आए बस संगीत।

4. रौशनी से भर दो हर कोना,

मिटा दो मन का हर कोहरा,

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,

लाए आपके जीवन में सुनहरा सवेरा।

5. दीपों की लौ में सजे अरमान,

हर चेहरे पर हो मुस्कान,

इस दिवाली हर दिल में जले वो दीप,

जो मिटा दे दुख और परेशान।

6. छोटा-सा दीप बड़ा असर दिखाए,

अंधेरे को दूर भगाए,

बस दिल से नीयत साफ रखो,

दीपावली हर दिन बन जाए।

7. हर दीप बने नई उम्मीद का प्रतीक,

हर मुस्कान बने किसी का संगीत,

इस दिवाली हर रिश्ता जगमगाए,

और जीवन में खुशियां बस जाएं।

8. दीयों से सजी ये प्यारी शाम,

हर दिल में हो लक्ष्मी मां का नाम,

सपनों की दुनिया रोशन हो जाए,

जब आए दिवाली का पावन धाम।

9. बुराई से अच्छाई की राह दिखाए,

हर दीप सच्चाई का संदेश सुनाए,

इस दिवाली खुद को नया बनाओ,

और भीतर के अंधेरे को मिटाओ।

हैप्पी दिवाली 2025

10. रात ढले तो डर नहीं,

क्योंकि दीप जलें हर दर नहीं,

इस दिवाली ऐसा उजाला हो,

जो हर दिल में अमन और प्यार भरे।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version