
शाहरुख खान
हर साल दिवाली का त्योहार बॉलीवुड और दर्शकों के लिए बहुत खास होता है। इस खास मौके पर कई सुपरस्टार्स अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करते हैं क्योंकि माना जाता है कि दिवाली की छुट्टियों पर दर्शक परिवार के साथ मनोरंजन करने के लिए सबसे पहले मिलने फिल्में देखने का सोचते हैं। हालांकि, हर फिल्म इस फेस्टिव सीजन में हिट की गारंटी नहीं बन पाती तो वहीं, कुछ हिट हो जाती हैं और वह लोगों के दिलों में अपनी कहानी से कब्जा कर लेती हैं। लेकिन, शाहरुख खान की तो बात ही अलग है, वो एक ऐसे सुपरस्टार है, जिन्होंने अपने करियर में दिवाली पर रिलीज हुई लगभग सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर दी हैं। शाहरुख की कई फिल्में जो दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुईं, उन्होंने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार प्रदर्शन किया। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से लेकर ‘ओम शांति ओम’, ‘जब तक है जान’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ तक शामिल है। हर दिवाली रिलीज फिल्म ने साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में जगह बनाई। यही वजह है कि शाहरुख खान को बॉक्स ऑफिस किंग कहा जाता है।
दिवाली पर BO पर शाहरुख खान का होता है राज
- 17 साल पहले, जब दिवाली के मौके पर आई एक फिल्म साल 2007 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी तो वो शाहरुख खान की फिल्म थी। इस फिल्म का नाम था ‘ओम शांति ओम’। शाहरुख के साथ दिवाली की धमाकेदार कामयाबी का राज यह है कि उनका सिनेमा से 31 साल से पुराना रिश्ता है। थिएटर्स ने शाहरुख के साथ दिवाली का कॉम्बिनेशन पहली बार 1993 में देखा था। तब शाहरुख के करियर की सबसे आइकॉनिक हिट्स में से एक ‘बाजीगर’ थिएटर्स में रिलीज हुई थी। ये दिवाली पर रिलीज हुई सबसे बड़ी हिट्स में से एक साबित हुई। ‘बाजीगर’ साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म थी।
- 1995 की दिवाली के दिन काजोल के साथ उनकी आइकॉनिक रोमांटिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ रिलीज हुई और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी गई। इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भी जगह बनाई थी।
- ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बाद शाहरुख की 3 और फिल्में दिवाली पर सिनेमाघरों में आई। 1998 में ये रिलीज हुई करण जौहर के साथ उनकी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ ने तो कमाल ही कर दिया।
- 2004 में यश चोपड़ा की आइकॉनिक लव स्टोरी ‘वीर जारा’ दिवाली पर रिलीज हुई। शाहरुख और प्रीति जिंटा की प्रेम कहानी ने लोगों के दिलों-दिमाग पर ऐसा जादू किया जो आज भी कायम है। ‘वीर जारा’ आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। 2007 में शाहरुख ने एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ दी, जिसने दर्शकों को उनका फैंस बना दिया।
दिवाली पर शाहरुख खान की बड़ी हिट्स
‘रा वन’ (2011), ‘जब तक है जान’ (2012) और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (2014) दिवाली पर ही रिलीज हुई थीं। ये फिल्में उस साल की टॉप 3 बॉलीवुड हिट्स का हिस्सा थीं। शाहरुख खान का दिवाली पर सक्सेस रेट 100% रहा है।
- 1993 बाजीगर
- 1995 दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
- 1997 दिल तो पागल है
- 1998 कुछ कुछ होता है
- 2000 मोहब्बतें
- 2007 ओम शांति ओम
- 2011 रा वन
- 2012 जब तक है जान
- 2014 हैप्पी न्यू ईयर
‘किंग’ में बेटी संग नजर आएंगे किंग खान
शाहरुख खान की ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के बाद अब दर्शक उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। किंग खान की अपकमिंग फिल्म सुहाना खान के साथ है। सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का नाम ‘किंग ‘ है।
ये भी पढ़ें-
दिवाली पर रिलीज हुई वो 6 फिल्में, जिसने बॉक्स ऑफिस पर की थी बंपर कमाई, आज भी दर्शकों की है फेवरेट
नीता अंबानी ने पोती-नातिन को बताया ‘लक्ष्मी’, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल
