
बीजेपी प्रत्याशी को माला पहनाते नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले से अपने प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत की। यहां उन्होंने एक ही दिन में दो बड़ी चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
माला पहनाने का वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर हाई स्कूल मैदान में NDA प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए एक ऐसी घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी रमा निषाद को मंच पर बुलाकर गले में माला पहना दी, जो महिलाओं को सम्मानित करने की परंपरा के विपरीत रही है। महिलाओं के हाथ में माला देखकर सम्मानित किया जाता है। दरअसल, हिंदू परंपरा में सामान्य तौर पर किसी महिला को पति के अलावा अन्य किसी पुरुष द्वारा माला पहनाने का चलन नहीं है।
संजय झा को लगी हल्की फटकार
जैसे ही नीतीश कुमार ने माला पहनाई और महिला उम्मीदवार को पहनाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, पास खड़े राज्यसभा सांसद संजय झा ने तुरंत मुख्यमंत्री का हाथ पकड़ लिया। संजय झा के हाथ पकड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार असहज हो गए और उन्होंने अपना हाथ पीछे खींच लिया। इसके बाद उन्होंने हल्की नाराजगी जाहिर करते हुए संजय झा को फटकार लगाई। नीतीश कुमार ने संजय झा से कहा, “इ गजब आदमी है भाई, हाथ क्यों पकड़ते हो!”
इसके बाद मुख्यमंत्री ने आगे बढ़कर भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद को गले में माला पहना दी। यह पूरा घटनाक्रम अब सोशल मीडिया पर ‘वायरल मोमेंट’ बन गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा और भाजपा उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में सभा कर रहे थे।
इस घटना का वीडियो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने X हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “वह सच में अजीब व्यक्ति हैं। अगर वह पूरी तरह स्वस्थ हैं, तो फिर लिखी हुई पर्ची से भाषण क्यों पढ़ रहे हैं और ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं?”
वहीं, जनसभा में नीतीश कुमार मीनापुर से जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा का नाम गलत उच्चारित करने और औराई सीट से भाजपा उम्मीदवार रमा निषाद के नाम के आगे “श्री” जोड़ देने पर भी चर्चा में रहे। इन घटनाओं के बाद से एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर नई अटकलों का बाजर गर्म हो गया है।
(रिपोर्ट- संजीव कुमार)
ये भी पढ़ें-
चलती बाइक पर बिना हेलमेट हाथ छोड़कर स्टंट करती युवती का VIDEO हुआ वायरल, अब पुलिस खोज रही
भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार, बच्चा जन्मा तो हुआ खुलासा, परिवार ने नवजात को ही मार डाला