
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने एक नया इतिहास रच दिया है। दरअसल इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ जब किसी टीम ने वनडे क्रिकेट की एक पारी में अपने पूरे 50 ओवर सिर्फ स्पिन गेंदबाजों से करवाए। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच धीमी और टर्न लेने वाली थी। वेस्टइंडीज ने पिच की स्थिति को देखते हुए अपने सभी ओवर्स स्पिनर्स से करवाए।
वेस्टइंडीज के पांच स्पिनर्स ने मिलकर फेंके 50 ओवर
मुकाबले में टीम ने एक भी ओवर तेज गेंदबाजों से नहीं करवाया और पूरे 50 ओवर सिर्फ स्पिनर्स से डलवाए। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में अकील होसेन, गुडाकेश मोती, रोस्टन चेज, खैरी पियरे और एलिक एथनाजे ने मिलकर गेंदबाजी की। गुडाकेश मोती को छोड़कर सभी गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 6 से नीचे का रहा। मोती ने इस मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं अकील हुसैन और एथनिक एथनाजे ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इन सभी गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना पाए।
बांग्लादेश के लिए कोई बल्लेबाज नहीं खेल पाया बड़ी पारी
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 के नुकसान पर 213 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। उनके अलावा रिशाद हुसैन ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस स्पिन फ्रेंडली पिच पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस लक्ष्य का पीछा कर पाते हैं या नहीं।
पहले वनडे में वेस्टइंडीज को मिली थी करारी हार
आपको बता दें कि इसी मैदान पर वनडे सीरीज का पहला मैच भी खेला गया था। उस मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 209 रन का टारगेट रखा था। उस टारगेट को वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में हासिल नहीं कर पाई थी और 133 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। रेशाद हुसैन ने उस मैच में 6 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी को जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें
BCCI का सख्त रुख, मोहसिन नकवी को मेल कर कहा- भारत को सौंप दो एशिया कप ट्रॉफी
विराट कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी