• वृदांवन के बांके बिहारी मंदिर से जुड़े खजाने की तमाम तस्वीरें सामने आई हैं। जिन्हें देखकर अभी तक ये लग रहा है कि इसमें कुछ विशेष कीमती सामान नहीं है।

    Image Source : REPORTER INPUT

    वृदांवन के बांके बिहारी मंदिर से जुड़े खजाने की तमाम तस्वीरें सामने आई हैं। जिन्हें देखकर अभी तक ये लग रहा है कि इसमें कुछ विशेष कीमती सामान नहीं है।

  • Image Source : REPORTER INPUT

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 18 और 19 अक्टूबर को बांके बिहारी मंदिर का खजाना खुला। दो दिनों तक हाई पॉवर कमेटी ने खजाने का एक-एक हिस्सा छान मारा।

  • Image Source : REPORTER INPUT

    खजाने के बाहर बने गेट के ताले को तोड़ा गया। जब टीम अंदर गई तो एक और गेट मिला। उसको तोड़ा गया। हाई पावर कमेटी को पहले ही दिन 2 तिजोरी और एक लकड़ी का बड़ा बक्सा मिला था।

  • Image Source : REPORTER INPUT

    पहले दिन देर होने की वजह से सब कुछ उसी जगह छोड़कर टीम बाहर आ गई थी। दूसरे दिन उन तिजोरियों को खोला गया। लेकिन वो खाली मिले। वहीं लकड़ी का बड़ा बक्सा था वो खुला था, उसमें सोने की एक छड़ी और चांदी की 3 छड़ी मिलीं। उसके अलावा एक बक्से में तांबे के 2 सिक्के मिले।

  • Image Source : REPORTER INPUT

    बांके बिहारी का खजाना, जहां बांके बिहारी विराजमान हैं उनके दाहिने तरफ के हिस्से में है। दो दरवाजे और एक तहखाने को खोला गया है। जहां बांके बिहारी बिराजमान हैं, उससे दो फ्लोर नीचे तक है। यहां हाई पॉवर कमेटी के लोग पहुंचे थे।

  • Image Source : REPORTER INPUT

    गर्भ गृह के नीचे खजाना नहीं है। तहखाने में चूहों ने बुरा हाल कर रखा है। तकरीबन दो ट्रॉली मिट्टी पड़ी है।

  • Image Source : REPORTER INPUT

    पहले दो सांप के बच्चे भी मिले थे। खजाने में जांच पड़ताल की प्रक्रिया पूरी हो गई। 29 अक्टूबर को कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी।

  • Image Source : REPORTER INPUT

    अब देखने वाली बात ये होगी कि रिपोर्ट में और क्या-क्या सामने आता है। फिलहाल तो जिस तरह की हवा बनाई गई थी, उस तरह तो कोई भी कीमती चीज बरामद नहीं हुई है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version