prabhas- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ACTORPRABHAS
प्रभास

स्वर्गीय यू सूर्यनारायण राजू और शिवा कुमारी के घर जन्में प्रभास एक भारतीय अभिनेता हैं जो तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं। वे भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक भी हैं और वे ‘पहले पैन-इंडिया सुपरस्टार’ भी है। प्रभास का जन्म एक तेलुगु परिवार में हुआ था। उनका परिवार मोगलथुर, आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखता है। वह तीन बच्चों में सबसे छोटे हैं और तेलुगु अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू के भतीजे हैं। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिसने दुनिया भर में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। प्रभास साउथ के वो सुपरस्टार हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन, बहुत कम लोग हैं जिन्हें प्रभास की समस्याएं पता हैं। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था।

प्रभास की 3 समस्या क्या है?

प्रभास ने फिल्म कम्पेनियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी 3 समस्या क्या हैं। उन्होंने अपनी तीन समस्याओं के बारे में बात की और बताया कि आलसी होना, शर्मीला होना और लोगों को वक्त देना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके फैंस उन पर सवाल उठाते हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहते हैं कि कैमरे पर सहजता और बाहुबली की सफलता ने उन्हें अपने करियर को आगे बढ़ाने में मदद की है। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार लोग ये तीनों समस्या जानने के बाद विश्वास नहीं करते कि कोई एक्टर शर्मीला और आलसी कैसे हो सकता है। साथ ही यह भी खुलासा किया कि कई बार में लोगों से नहीं मिल पाता क्योंकि मेरा मन नहीं होता है। बता दें कि उन्होंने ये बात तब बताई, जब वह एक्शन थ्रिलर ‘साहो’ का प्रमोशन कर रहे थे।

भारत के पहले पैन-इंडिया सुपरस्टार

प्रभास ने अपने अभिनय की शुरुआत ड्रामा ‘ईश्वर’ से की और बाद में एक्शन रोमांस ‘वर्षम’ से उन्हें सफलता मिली। उन्होंने ‘छत्रपति’, ‘बुज्जिगाडु’, ‘बिल्ला’, ‘डार्लिंग’, ‘मिस्टर परफेक्ट’ और ‘मिर्ची’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया और ‘मिर्ची’ में अपने बेहतरीन काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नंदी पुरस्कार मिला। उन्होंने महाकाव्य एक्शन फिल्म ‘बाहुबली द बिगिनिंग’, जिसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। उन्होंने सीक्वल ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया और उस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई, जिसने प्रभास को पहले अखिल भारतीय स्टार के रूप में स्थापित किया।

प्रभास का वर्क फ्रंट

साउथ सुपरस्टार प्रभास के काम की बात करें तो वह आने वाले साल में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वे संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’, मारुति की ‘द राजा साहब’, प्रशांत नील की ‘सलार 2’ और हनु राघवपुडी की फिल्म शामिल है। उनके पास कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं। इसके अलावा प्रभास बिग बड़े बजट की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी 2’ भी साइन की है।

ये भी पढे़ं-

1,000 करोड़ क्लब में दो फिल्मों ने बनाई जगह, पैन-इंडिया सुपरस्टार का मिला खिताब, 4 साल तक रिस्क में था करियर

ब्रेकअप के डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस ने की सगाई, मुंबई के बिजनेसमैन का थामा हाथ

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version