Asia Cup Trophy 2025- India TV Hindi
Image Source : GETTY
एशिया कप ट्रॉफी

भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 28 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाने के साथ खिताब को अपने नाम किया था। इस मुकाबले को खत्म हुए अब लगभग एक महीने का समय बीतने वाला है, लेकिन टीम इंडिया को अब तक ट्रॉफी सुपुर्द नहीं की गई है। इसके पीछे एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख मोहसिन नकवी की नीच हरकत बड़ा कारण है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही साफ कर दिया था कि वह पाकिस्तानी टीम के किसी भी खिलाड़ी से जहां मैच होने पर हाथ नहीं मिलायेंगे तो वहीं ये भी कि यदि ट्रॉफी जीतते हैं तो एसीसी प्रमुख जो पीसीबी के चीफ भी हैं उनके हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे। इसी को लेकर फाइनल मुकाबले के बाद हुई प्रेजेंटेशन सेरेमनी ने जहां काफी ड्रामा देखने को मिला तो वहीं अब तक ट्रॉफी टीम इंडिया को नहीं मिली है। इसी बीच मोहसिन नकवी की एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर एक और नीच हरकत सामने आई है।

एसीसी हेडक्वार्टर से गायब कर दी गई एशिया कप ट्रॉफी

बीसीसीआई ने एशिया कप ट्रॉफी को लेकर मोहसिन नकवी की तरफ से चल रही ड्रामेबाजी को लेकर काफी कड़ा रुख अपनाया हुआ है, जिसमें उन्होंने इस मुद्दे को आईसीसी की अगले महीने होने जा रही बैठक में उठाने का भी फैसला लिया है। वहीं अब समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी को एसीसी मुख्यालय से हटाकर अबूधाबी में किसी अज्ञात जगह पर छुपा दी है। इसको लेकर उनके एक सूत्र ने दिए अपने बयान में बताया कि बीसीसीआई के एक अधिकारी कुछ दिन पहले एसीसी हेडक्वार्टर आए थे और जब उन्होंने एशिया कप ट्रॉफी को लेकर पूछा तो वहां पर मौजूद स्टाफ ने उन्हें जानकारी दी कि उसे यहां से हटा दिया गया और अब वह मोहसिन नकवी के कब्जे में है जिसे अबू धाबी में किसी अज्ञात जगह पर उन्होंने रखा हुआ है।

नकवी ने ट्रॉफी देने के लिए रखी थी शर्त

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी ने इस महीने की शुरुआत में इसे टीम इंडिया को सौंपने के लिए शर्त रखी थी, जिसमें उन्होंने ट्रॉफी को उनके हाथ से एसीसी हेडक्वार्टर में आकर लेने के लिए कहा था। वहीं इससे पहले सितंबर महीने के आखिर में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में कई रिपोर्ट्स के अनुसार मोहसिन नकवी ने फाइनल मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान हुई सारी घटना को लेकर माफी मांगी थी। हालांकि बाद में नकवी ने इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: बड़ी खबर! वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम, टूर्नामेंट से वापस लिया नाम

अपनी जिद पर अड़े हैं शुभमन गिल, नहीं सुधरे तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होगा सूपड़ा साफ

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version