
चाय का जला हुआ बर्तन कैसे साफ करें
ज्यादातर लोग चाय एक ही बर्तन में बनाते हैं। एक पैन में बार बार चाय बनाने से पैन का रंग हल्का काला होने लगता है। चाय की पत्ती का अपना कलर होता है जो धीरे-धीरे पैन के किनारों पर जमा होने लगता है। अगर पैन को रोजाना ठीक से साफ न किया जाए तो लंबे समय में ये चाय के बर्तन को गंदा बना देता है। कई बार चाय या दूध का बर्तन जल जाता है। दूध जलने की घटना सभी के साथ कभी न कभी हो ही जाती है। चाय और दूध के पैन को साफ करने के लिए घंटों रगड़ना-घिसना पड़ता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। जिससे चाय का जला हुआ पैन आसानी से साफ हो जाएगा।
चाय के जले हुए बर्तन कैसे साफ करें
बेकिंग सोडा और नींबू- चाय के जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। जले हुए बर्तन में पानी डालें और इसमें नींबू का रस और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर रख दें। इसे गैस पर 5-10 मिनट के लिए गर्म करें। अब पानी को ठंडा होने दें और फिर जले हुए हिस्से को स्क्रबर की मदद से क्लीन कर लें। इससे चाय का गंदा काला पड़ रहा बर्तन चमकने लगेगा।
नमक और सिरका- ये दोनों चीजें हर किसी के घर में आसानी से मिल जाती हैं। चाय या दूध के जले हुए पैन को साफ करने के लिए बर्तन पर नमक लगाकर ऊपर से सिरका डाल दें। इसके रिएक्शन से जले के निशान आसानी से छूट जाएंगे। अब बर्तन को 10- 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। स्क्रबर की मदद से जले हुए हिस्से को रगड़कर साफ कर लें।
नींबू- सिर्फ नींबू से भी बर्तन को आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए पहले चाय के बर्तन को नॉर्मल तरीके से साफ कर लें। इसके बाद जहां जले के निशान लगे हैं वहां नींबू का छिलका रगड़ दें। अब ऊपर से डिश वॉश लिक्विड लगाकर गर्म पानी डाले। इससे हल्का जला हुआ पैन साफ हो जाएगा।
आलू के छिलके- आप सोचकर हैरान होंगे कि आलू के छिलके भी चाय या दूध के जले बर्तन को साफ कर सकते हैं। इसके लिए चाय के बर्तन में आलू के छिलके डाल दें और फिर पानी भरकर छोड़ दें। अब पैन को गैस पर रखकर आलू के छिलके और पानी के साथ उबाल लें। अब लिक्विड सोप और स्क्रब की मदद से रगड़कर बर्तन को साफ कर लें। एल्युमिनियम के बर्तन इससे एकदम साफ हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा- सिर्फ बेकिंग सोडा से भी बर्तन साफ कर सकते हैं। बेकिंग सोडा में लिक्विड डिश वॉशर डालकर चाय के बर्तन पर डाल दें। इसे आधा घंटे के लिए बर्तन पर लगाकर ही छोड़ दें। स्क्रबर की मदद से जले हुए बर्तन को रगड़ें और साफ पानी से धो लें। इससे बर्तन में नई जैसी चमक आ जाएगी।