
इकलौती एक्ट्रेस जिसने करियर में नहीं दी एक भी फ्लॉप
फिल्म इंडस्ट्री में कई नई एक्ट्रेस कदम रखती हैं, जिनमें से कुछ डेब्यू करते ही सुपरस्टार बन जाती हैं। लेकिन, कुछ एक्ट्रेस शानदार सफलता मिलने के बाद भी अपने सक्सेसफुल करियर के पीक पर होते हुए एक्टिंग को अलविदा कह देती हैं। उन्हीं में से एक साउथ एक्ट्रेस ऐसी भी है, जिसने बॉलीवुड में सलमान खान, आमिर खान, और अक्षय कुमार के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और फिर अरबपति बिजनेसमैन से शादी करने के बाद फिल्मी दुनिया से उड़न-छू हो गईं। इस हसीना का नाम सुनते ही लोगों को उनका हर किरदार याद आ जाता है, जिसने उनके दिलों में खास जगह बनाई है।
सलमान-अक्षय कुमार संग काम कर चुकी कौन है ये एक्ट्रेस
इस एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत, सादगी और अदाकारी से साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने साबित किया कि टैलेंट और कॉन्फिडेंस से हर सपना पूरा किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल की, जो आज भी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी-जाती हैं। हालांकि, आज वो इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं। असिन एक सिरो-मालाबार कैथोलिक मलयाली परिवार से हैं। उनके पिता जोसफ थोट्टूमकल एक पूर्व CBI अधिकारी और बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां डॉ. सेलीन थोट्टूमकल एक सर्जन हैं।
इस एक्ट्रेस ने नहीं दी एक भी फ्लॉप
15 साल की उम्र में असिन ने 2001 में मलयालम फिल्म ‘नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्मयी’ और तमिल फिल्म ‘एम कुमारन सन ऑफ महालक्ष्मी’ में नजर आईं। साल 2008 में असिन ने सुपरस्टार आमिर खान के साथ ‘गजनी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया, जो उस समय की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। उन्होंने 2015 तक टोटल 25 फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग से दूरी बना ली। इसके अलावा ‘रेडी’, ‘हाउसफुल 2’, ‘बोल बच्चन’, ‘खिलाड़ी 786’, ‘दशावतारम’ और ‘पोक्किरी’ में काम किया।
कहां गायब है अक्षय कुमार की हीरोइन
असिन ने 19 जनवरी 2016 को माइक्रोमैक्स कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की। इस कपल की एक प्यारी बेटी है जिसका नाम अरिन शर्मा है, जिसका जन्म 24 अक्टूबर, 2017 को हुआ। इन दोनों को अक्षय कुमार ने ही मिलवाया था। शादी के बाद असिन ने फिल्मों से दूरी बना ली और अब वे अपने परिवार के साथ रहती हैं।
ये भी पढे़ं-
पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में मुस्कुराते दिखी इशिता अरुण, भड़के लोग, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
‘हममें से एक और का निधन’, सतीश शाह की मौत से टूटे अमिताभ बच्चन, बयां किया एक और साथी को खोने का गम