
सांड ने बुजुर्ग को फेंका
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। थाना सिविल लाइन के चन्दन नगर में एक आवारा सांड ने राह चलते एक बुजुर्ग खजान सिंह को उठाकर जमीन पर पटक दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग खजान को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
छड़ी के सहारे सड़क पार करने की कोशिश की
सांड द्वारा बुजुर्ग को उठा कर पटकने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सांड खड़ा है, उससे कुछ ही दूरी पर बुजुर्ग जो हाथ में छड़ी लिए सड़क पार करने की कोशिश में हैं। लेकिन सांड को देख पास में मौजूद एक महिला ने बुजुर्ग को पकड़कर एक साइड कर दिया।
पानी डालने से गुस्से में आ गया सांड
तभी सामने से एक व्यक्ति ने सांड को भगाने के लिए जैसे ही उस पर पानी डाला। सांड गुस्से में आ गया और एकदम हमलावर होते हुए बुजुर्ग खजान सिंह को अपनी सींगों पर उठाया और जोर से जमीन पर पटक दिया। इससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई मौत
ये नजारा पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है। घायल बुजुर्ग खजान सिंह को लोगों द्वारा ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईलाज के दौरान बुजुर्ग खजान सिंह की मौत हो गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम ने संज्ञान लेते हुए आवारा सांड को पकड़वा लिया है।
रिपोर्ट- राजीव शर्मा