
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल
India vs Australia T20I Series Match Time in India: वनडे के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 इंटरनेशनल के लिए मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। पांच मैचों की सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होने जा रहा है। इसमें टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव निभाते हुए नजर आएंगे। साथ ही टीमें भी काफी बदली बदली सी नजर आएंगी। इस बीच इससे पहले कि मैच शुरू हो, आपको पता होना चाहिए कि मुकाबला भारत में कितने बजे से शुरू होगा। अगर टाइम पता नहीं होगा तो मैच छूट भी सकता है।
सूर्यकुमार यादव और मिचेल मार्श होंगे आमने सामने
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होने जा रहा है। दोनों टीमों की तैयारी करीब करीब पूरी हो चुकी है। जहां एक ओर भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे, वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श के ही हाथ में होगी। इस बीच मैच के टाइम की अगर बात की जाए तो मैच भले ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हों, लेकिन भारत में दोपहर से लेकर शाम तक ये मैच चलेंगे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच एक बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समय अनुसार एक बजकर 45 मिनट पर शुरू हो जाएगा। यानी ठीक पौने दो बजे पहली बॉल डाल दी जाएगी। इससे आधे घंटे पहले यानी एक बजकर 15 मिनट पर टॉस होगा। अगर पूरे 40 ओवर का मैच चला तो ये साढ़े पांच से छह बजे तक चलता हुआ नजर आएगा। यानी शाम होने से पहले ही मैच खत्म हो जाएगा। सभी पांच मैच ऑस्ट्रेलिया के अलग अलग स्थानों पर खेले जाएंगे, लेकिन अच्छी बात ये है कि मैच शुरू होने का वक्त वही रहेगा, यानी इसमें कोई भी बदलाव नहीं होगा।
आठ नवंबर तक चलेगी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
इससे पहले जब वनडे सीरीज चल रही थी, तब मैच भारत में सुबह नौ बजे से शुरू हो रहे थे। इसमें अब बदलाव हो गया है। इसलिए वक्त का खास ख्याल रखिएगा। मैच केवल 40 ओवर का ही है, इसलिए अगर आप चूके तो मैच खत्म हो जाएगा। इसलिए समय का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगी। जो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए अहम है। टीमें अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड की तैयारी कर रही हैं। कौन से खिलाड़ी कैसा खेल दिखा रहे हैं, इस सीरीज से काफी हद तक पहचान हो जाएगी।
यह भी पढ़ें
‘अपने साथ ही उसको इंडिया लेकर जाएंगे’, श्रेयस अय्यर की चोट पर कप्तान ने दिया बड़ा अपडेट
श्रेयस अय्यर को लेकर आया बड़ा अपडेट, ICU से आए बाहर, भारत लौटने में हो सकती है देरी