Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : AP
बाबर आजम

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली है, जिसका पहला मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का स्कोर बनाया। वहीं पाकिस्तानी टी20 टीम की प्लेइंग 11 में लगभग एक साल के बाद पूर्व कप्तान बाबर आजम की भी वापसी हुई, जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई थी, लेकिन बाबर बिना कोई योगदान दिए डक पर ही पवेलियन लौट गए।

बाबर 30 यार्ड भी नहीं पार करा सके गेंद

पाकिस्तानी टीम जब साउथ अफ्रीका के 195 रनों के स्कोर का पीछा कर रही थी, तो उन्होंने अपना पहला विकेट 31 के स्कोर पर साहिबजादा फरहान के रूप में गंवाया जो 24 रनों की पारी खेलने के बाद लिजाद विलियम्स का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने नंबर-3 की पोजीशन पर उतरे बाबर आजम से उनकी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन पारी के छठे ओवर की तीसरी गेंद जो साउथ अफ्रीका की तरफ से कॉर्बिन बॉश ने फेंकी थी उसपर बाबर आजम ने 30 यार्ड के बाहर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके और कवर पर उनका आसान कैच रीजा हेंड्रिक्स ने पकड़ लिया। बाबर बिना खाता खोले सिर्फ 2 गेंदों का सामना करने के बाद पवेलियन वापस लौट गए।

बाबर आजम इंटरनेशनल करियर में 21वीं बार हुए डक पर आउट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जब बाबर आजम डक पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटे तो ये उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर 21वां डक था। बाबर आजम का ये टी20 इंटरनेशनल में 129वां मुकाबला था, जिसमें वह 8वीं बार डक पर आउट हुए हैं। वहीं इसके वनडे में जहां बाबर 5 बार डक पर आउट हुए तो वहीं टेस्ट में 8 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। बाबर आजम के पास इस मैच में रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था जिसमें वह सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं, अब बाबर को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट में शुरू हुआ नया बवाल, मोहम्मद रिजवान ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले रखी शर्तें

PAK vs SA: पाकिस्तानी टीम ने आखिर क्यों बदला अपनी जर्सी का कलर? जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version