
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर पर्व के समय उससे जुड़े पोस्ट देखने को मिलते रहते हैं। कुछ पोस्ट में पर्व का महत्व और उसे क्यों मनाया जाता है, वो सब बताया जाता है तो वहीं कुछ पोस्ट में लोगों की शरारत, मौज-मस्ती और पूजा-पाठ देखने को मिलते हैं और सभी तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। आपको बता दें कि वायरल वही पोस्ट होते हैं जो सबसे ज्यादा अलग होते हैं या फिर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच लेता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो छठ के समय का है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो छठ के दौरान का है। वीडियो पर 27 तारीख लिखा हुआ है। वहीं वीडियो में वहां पर सजावट और गन्ना रखा हुआ नजर आ रहा है। अब वीडियो के वायरल होने का कारण बताते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि कुछ लोग वहां पर लड़ रहे हैं। अब ये लड़ाई क्यों हो रही है, ये तो स्पष्ट नहीं है मगर धक्का-मुक्की या फिर पूजा करने को लेकर ही लड़ाई हुई होगी जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आप भी उस वीडियो को देख लीजिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर asli.saurabh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई हमेशा बिहार बदनाम क्यों होता है। दूसरे यूजर ने लिखा- ठेकुआ के लिए मार हो गया। तीसरे यूजर ने लिखा- इन में से किसी को लड़ाई करने नहीं आती है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-