Harcharan Singh Bhullar- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
हरचरण सिंह भुल्लर

चंडीगढ़: 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए पंजाब पुलिस के निलंबित IPS अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। CBI ने हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का नया केस दर्ज किया है। 

भुल्लर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। भुल्लर को पहले 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद भुल्लर के खिलाफ चलाए गए तलाशी अभियान में 7.5 करोड़ नकद, 2.5 किलो सोना, 26 लग्जरी घड़ियां, 2 महंगी कारें, 100 लीटर शराब और 50 संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए थे। अब CBI ने उनके खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है।

कौन हैं हरचरण सिंह भुल्लर?

हरचरण सिंह भुल्लर पंजाब पुलिस के सीनियर IPS अधिकारी हैं, जो फिलहाल निलंबित चल रहे हैं। उन्हें रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन जब उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी हुई तो जांचकर्ताओं के भी होश उड़ गए थे। 

फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के एक कबाड़ व्यापारी की शिकायत पर सीबीआई के एक स्टिंग ऑपरेशन में भुल्लर को रंगे हाथों पकड़ा गया था। व्यापारी ने आरोप लगाया था कि डीआईजी ने 2023 से एक एफआईआर को समाप्त करने और पुलिस को उससे दूर रखने के लिए आवर्ती मासिक भुगतान (जिसे सेवा-पानी भी कहा जाता है) की मांग की थी।

ऐसे में अधिकारी को उनके मोहाली स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया था और 31 अक्टूबर तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

भुल्लर के ठिकानों से क्या-क्या मिला था?

  • 7.5 करोड़ रुपये नकद
  • 2.5 किलो सोने के आभूषण
  • रोलेक्स और राडो सहित 26 लग्ज़री घड़ियां
  • पारिवारिक और बेनामी नामों पर 50 से ज़्यादा संपत्तियों के दस्तावेज
  • लॉकर की चाबियां, कई बैंक खाते
  • 100 जिंदा कारतूसों के साथ 4 आग्नेयास्त्र
  • 108 बोतल आयातित शराब
  • 5.7 लाख रुपये नकद
  • 17 और जिंदा कारतूस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version