
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य की ‘इक्कीस’ का ट्रेलर रिलीज
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय के बाद अब उनके नाती अगस्त्य फिल्मी दुनिया में धमाका करने वाले हैं। अगस्त्य जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अगस्त्य नंदा अपनी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं, जो दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इक्कीस का ऑफिशियल ट्रेलर भी सामने आया, जिसकी वजह से अगस्त्य छाए हुए हैं। इसी बीच, अब अपने नाती को एक्टिंग करता देख अमिताभ बच्चन भावुक हो गए हैं और उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा, जिसमें बॉलीवुड के मेगास्टार ने उनकी जमकर तारीफ की।
अगस्त्य की तारीफ में क्या बोले अमिताभ बच्चन?
अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार और दिल की बात फैंस के साथ शेयर करते हैं, जब उनके बेटे अभिषेक बच्चन की कोई नई फिल्म रिलीज होती हैं, तब भी वह कुछ न कुछ अभिषेक बच्चन के लिए पोस्ट शेयर करते हैं। अब उनके नाती अगस्त्य सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार नजर आने वाले हैं तो इस मौके पर उन्होंने एक स्पेशल नोट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। बता दें कि ‘इक्कीस’ का ट्रेलर खेत्रपाल के सफर की झलक पेश करता है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अपने साहस का परिचय दिया था।
अमिताभ बच्चन ने नाती अगस्त्य की तारीफ
उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर अपने नाती अगस्त्य की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लिखा है, ‘अगस्त्य! तुम्हारे जन्म के तुरंत बाद मैंने तुम्हें अपनी गोद में लिया था… कुछ महीनों बाद मैंने तुम्हें फिर से अपनी बांहों में लिया और तुम्हारी मुलायम उंगलियां मेरी दाढ़ी से खेलती थीं… आज तुम दुनिया भर के सिनेमाघरों में खेलने वाले हो… तुम खास हो। मेरी प्यार और आशीर्वाद तुम्हारे साथ हमेशा है। तुम हमेशा अपने काम को अच्छे से करो और परिवार की शान बनो।’
अगस्त्य की पहली हिट सीरीज
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अपनी दूसरी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर चर्चा में हैं। यह उनकी बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। इससे पहले वो जोया अख्तर की वेब सीरीज ‘द आर्चीज’ में नजर आए थे, जो कि ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
ये भी पढे़ं-
52 की उम्र में महिमा चौधरी ने की दूसरी शादी? इस एक्टर संग आईं नजर, वीडियो देख चकरा जाएगा सिर