
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
भारतीय टीम पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया। लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है, जब नेट प्रैक्टिस करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 17 साल के क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को सिर में गेंद लग गई और इसके बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जताया शोक
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन ऑस्टिन के निधन पर शोक व्यक्त किया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 17 साल के मेलबर्न के क्रिकेटर बेन ऑस्टिन के नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हुई दुर्घटना में निधन से स्तब्ध है। इसके अलावा क्रिकेट विक्टोरिया ने भी बेन के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है कि हमारी संवेदनाए ऑस्टिन परिवार, बेन के साथियों, फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब और विक्टोरियन क्रिकेट समुदाय के साथ हैं।
प्रैक्टिस के दौरान सिर में लगी थी गेंद
बेन ऑस्टिन फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब और एल्डन पार्क के बीच खेले जाने वाले T20 मुकाबले से पहले नेट्स में वॉर्म अप कर रहे थे। इस दौरान एक गेंद सीधे उनके सिर में जाकर लग गई, जिससे वह घायल हो गए। साथी खिलाड़ियों ने तुरंत ही उनकी मदद की। नेट्स प्रैक्टिस मेलबर्न के दक्षिण-पूर्वी इलाके फर्नट्री गली के वॉली ट्यू रिजर्व मैदान पर हो रही थी।
लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे बेन ऑस्टिन
सिर पर गेंद पर लगने के बाद बेन ऑस्टिन को तुरंत मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। कुछ ही मिनटों में एम्बुलेंस, दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। बताया जा रहा था कि उनकी हालत नाजुक है। रिंगवुड एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष माइकल फिन ने बेन ऑस्टिन को हर संभव मदद देने का ऐलान किया था। लेकिन अंत में ऑस्टिन जिंदगी की जंग हार गए।
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS मैच में इतिहास रचने के मुहाने पर स्टार गेंदबाज, बस करना होगा ये छोटा सा काम
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, इतनी बार फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया