fact check- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। वीडियो में वह मंच से भाषण देते हुए कहती नजर आ रही हैं, “अरे जो अपना परिवार नहीं संभाल पाए, वो क्या बिहार को संभालेंगे? अपना परिवार संभाल नहीं पाए, तो बिहार की बागडोर मजबूत हाथों में देनी है।” इस वीडियो को शेयर करते हुए कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सीएम रेखा गुप्ता ने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की है।

हालांकि फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। हमारी पड़ताल में सामने आया कि रेखा गुप्ता के भाषण के वीडियो को क्रॉप कर के इसके मूल संदर्भ से हटाकर भ्रामक दावे के शेयर किया जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने 16 अक्टूबर 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “पटना मेट्रो’ में आप का स्वागत है, आप और आप की बकरियों की यात्रा सुरक्षित और मंगलमय हो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने एक्स पर 16 अक्टूबर 2025 को समान दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।

पड़ताल:

चूंकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें वीडियो पर नवभारत टाइम्स का लोगो नजर आया। इसी आधार पर हमने इसके मूल स्रोत की तलाश शुरू की। खोज के दौरान हमें यह वीडियो नवभारत टाइम्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला, जहां इसका पूरा संस्करण 15 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया गया था। वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में बताया गया है कि यह फुटेज उस समय की है, जब रेखा गुप्ता बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बिहार शरीफ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। 

वीडियो के 34:53 मिनट के हिस्से में रेखा गुप्ता कहती हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक बिहार को 15 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया है। इसके बाद वह आगे कहती हैं, “मोदी जी ने कितना बड़ा काम किया है। बिहार, जो वर्षों तक अंधेरे, गरीबी, बेरोजगारी, अराजकता और अपराध के जाल में उलझा हुआ था, उसे मोदी जी ने बाहर निकाला। नीतीश जी ने उसे सहारा दिया। आज बिहार का युवा, बिहार की महिलाएं और मेरे बिहार के भाई मज़बूती से खड़े हैं।”

वीडियो के 35:10 मिनट पर रेखा गुप्ता कहती हैं, “ये वे लोग हैं जो भ्रष्टाचार से दूर रहते हैं, अपने स्वार्थ या परिवार की नहीं, बल्कि जनता की चिंता करते हैं। गरीबों के लिए काम करते हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं।” इसके बाद को आगे कहती हैं, “अरे जो अपना परिवार नहीं संभाल पाए, वो बिहार को क्या संभालेंगे? जो अपने परिवार को नहीं संभाल सके, उनसे बिहार की बागडोर संभालने की उम्मीद नहीं की जा सकती।

बिहार की कमान उन मजबूत हाथों में रहनी चाहिए, जो वर्षों से जनता की सेवा में लगे हैं और आगे भी ईमानदारी से काम करते रहेंगे।”रेखा गुप्ता के पूरे भाषण को सुनने पर यह स्पष्ट होता है कि ‘परिवार संभालने’ वाली टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी पर नहीं, बल्कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर थी। गौरतलब है कि मई 2025 में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को एक फेसबुक पोस्ट के बाद छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।तभी से विभिन्न राजनीतिक दल लगातार लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर निशाना साध रहे हैं।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

फैक्ट चेक की जांच में यह वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। हमारी पड़ताल में सामने आया कि दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के बिहार के चुनावी भाषण के असल वीडियो को सोशल मीडिया पर क्रॉप कर के इसके मूल संदर्भ से हटाकर भ्रामक दावे के शेयर किया जा रहा है। (इनपुट- भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version