
संजय राउत की तबीयत बिगड़ी।
शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि उनकी सेहत में गंभीर गिरावट आई है और फिलहाल इलाज जारी है।
संजय राउत ने अपने संदेश में लिखा, “आप सभी ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया और मुझे प्यार दिया है, लेकिन अब अचानक मेरी तबीयत बिगड़ गई है। मेरा इलाज चल रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा।”
डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें फिलहाल बाहर जाने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। उन्होंने आगे लिखा, “मुझे विश्वास है कि मैं जल्दी ही स्वस्थ होकर नए साल में आप सबसे मिलने आऊंगा। आपका प्यार और आशीर्वाद यूं ही बना रहे।”
खबर अपडेट की जा रही है…
