OnePlus 15T- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
वनप्लस 15टी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

OnePlus 15 के बाद कंपनी एक और कॉम्पैक्ट फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। वनप्लस का यह फोन OnePlus 13T/OnePlus 13s का अपग्रेड होगा। इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन सामने आई है। OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को हाल ही में चीनी बाजार में पेश किया गया है। अगले महीने 13 नवंबर को इसे भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। इस फोन को लुक और डिजाइन OnePlus 13T की तरह ही होगा।

लॉन्च टाइमलाइन लीक

चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Weibo पर OnePlus 15T की लॉन्च टाइमलाइन शेयर की है। साथ ही, इसके कुछ फीचर्स भी रिवील किए हैं। वनप्लस का यह फओन 6.31 इंच के फ्लैट OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा। इस प्रीमियम फोन में अल्ट्राफिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इस फोन में भी OnePlus 15 की तरह ही Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

फोन की बैटरी डिटेल्स फिलहाल रिवील नहीं हुई है। टिप्स्टर ने दावा किया है कि इसके प्रोटोटाइप में मॉडल नंबर 7 से शुरू हो रहा है, जो दर्शाता है कि फोन में 7000mAh की बैटरी मिल सकती है। हाल में लॉन्च हुए OnePlus 15 में कंपनी ने 7300mAh की बैटरी दी गई है। OnePlus 15T को कंपनी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसे OnePlus 15s के नाम से पास किया जा सकता है।

OnePlus 15T के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 50MP का मेन और 50MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करेगा। इसमें 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें –

Motorola Edge 60 Fusion की औंधे मुंह गिरी कीमत, 7000 रुपये का बड़ा Price Cut





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version