Aishwarya Rai Bachchan- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE T-SERIES
ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं, अपने जबरदस्त अभिनय के लिए भी बेहद मशहूर हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘देवदास’ से लेकर ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। आज भले ही ऐश्वर्या कम फिल्मों में नजर आती हैं,लेकिन फैंस के दिलों में उनकी जगह जस की तस है। आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। दर्शक उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को आज भी बेकररार रहते हैं। लेकिन, क्या आप ऐश्वर्या के करियर की उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसने मेकर्स का भारी-भरकम नुकसान कराया था। 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन नजर आए थे। हम बात कर रहे हैं 2006 में रिलीज हुई ‘उमराव जान’ की, जिसमें ऐश्वर्या ने एक तवायफ की भूमिका निभाई थी।

25 सालों में दो बार बनी उमराव जान

25 साल में बॉलीवुड ने  ‘उमराव जान’ पर दो बार दांव खेला। पहले 1982 में ‘उमराव जान’ आई, जिसमें एवरग्रीन ब्यूटी रेखा लीड रोल में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुई। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने एक बार फिर इसे बनाने का सोचा और 2006 में इसे सिनेमाघरों में उतारा। इस बार ऐश्वर्या ‘उमराव जान’ के किरदार में दिखाई दीं, लेकिन मेकर्स का ये फैसला गलत साबित हुआ। फिल्म फ्लॉप रही और मेकर्स नुकसान में चले गए।

लीड रोल में नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक

2006 में रिलीज हुई उमराव जान में ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आए थे। उनके अलावा शबाना आजमी, सुनील शेट्टी, कुलभूषण खरबंदा, दिव्या दत्ता और हिमानी शिवपुरी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में दिखाई दिए। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने पहले प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने किन्हीं वजहों से इस ऑफर को एक्सेप्ट करने से इनकार कर दिया और फिर मेकर्स ऐश्वर्या के पास पहुंच गए।

12 साल तक जेपी दत्ता ने नहीं बनाई कोई फिल्म

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 2006 में रिलीज हुई ‘उमराव जान’ 23 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 7.42 करोड़ ही कमा पाई थी। इस फिल्म को बनाने में जेपी दत्ता को भारी नुकसान उठाना पड़ा, जिसके बाद 12 सालों तक उन्होंने कोई फिल्म नहीं बनाई। 2018 में उन्होंने ‘पलटन’ बनाई और ये फिल्म भी फ्लॉप रही।

ये भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन के पैर छूकर फंसा सिंगर, खालिस्तानी ग्रुप ने दी धमकी तो शेयर किया पोस्ट, बताई KBC में जाने की वजह

‘मोटी, हाथी’, अशनूर को बॉडी शेम करना तान्या को पड़ा भारी, नीलम को भी पड़ी फटकार, एक्ट्रेस के दिल को पड़ी ठंडक

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version