
24 घंटे में बनी थी ये फिल्म
किसी भी फिल्म को बनाने में कितना वक्त लगता है तो कुछ लोगों का जवाब होता है एक से दो साल या फिर कहानी के अनुसार समय लग सकता है। लेकिन, साउथ की एक ऐसी फिल्म भी है, जो सिर्फ 24 घंटे में ही बनकर तैयार हो गई थी। 1999 में आई इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है। इस ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म ने भारतीय सिनेमा के नियमों को नए सिरे से लिखा। 14 फिल्म निर्माताओं द्वारा निर्देशित और 30 से ज्यादा लोकप्रिय तमिल अभिनेताओं द्वारा अभिनीत, इस फिल्म ने इतिहास रच दिया।
26 साल पहले 25 करोड़ में बनी थी ये फिल्म
साल 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम था ‘सुयंमवरम’ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। फिल्म की कहानी लोगों को बेहद पसंद आई थी। यह एक तमिल भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्माण और सह-लेखन गिरिधारीलाल नागपाल ने किया था। 25 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये कमाए थे। सुयंमवरम को सबसे अधिक सितारों वाली कम समय में बनी फिल्म होने के कारण गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी स्थान मिला।
24 घंटे में शूट हुई थी ये फिल्म
‘सुयंमवरम’ फिल्म के निर्माता गिरिधारीलाल नागपाल ने इसे बनाने के लिए 14 फिल्म निर्माताओं, 45 सहायक निर्देशकों, 19 छायाकारों, चार संपादकों और संगीतकारों को साथ लिया। केएस रविकुमार, सुंदर सी, एआर रमेश, सुंदरराजन, सेल्वा, के सुभाष, ई रामदास और पी वासु जैसे बड़े नाम इस परियोजना के निर्देशक थे। शुरुआती सीन्स 5 अप्रैल, 1999 को निर्देशक सुंदर सी द्वारा चेन्नई के एवीएम स्टूडियो में फिल्माया गया था। निर्माता नागपाल ने पहले बताया था कि 24 घंटे के भीतर एक फीचर फिल्म बनाना 14 साल पुराना सपना था।
सुयंमवरम की कहानी
कहानी सरल मगर अनोखी थी। एक बूढ़ा आदमी (विजयकुमार) अपना 60वां जन्मदिन मना रहा है, उसे दिल का दौरा पड़ता है और उसकी आखिरी इच्छा अपने नौ बच्चों की शादी तय करना है। अपने डॉक्टर की मदद से उनके लिए एक सही वर ढूंढ़ने की पूरी प्रक्रिया ही फिल्म का सार है। इतना ही नहीं एक विज्ञापन दिया जाता है, जिसमें कुसेलन के बच्चों में से किसी एक से शादी करने वाले को पारिवारिक संपत्ति और 1 करोड़ नकद देने की पेशकश की जाती है। आप ‘सुयंमवरम’ को यूट्यूब पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
