
जितेश शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में जितेश शर्मा भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच जितेश शर्मा को अब बीसीसीआई ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उन्हें अगले टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी मिली है। इसी महीने से राइजिंग स्टार्स एशिया कप का आयोजन होना है, इसमें भारत की ए टीम खेलती हुई दिखाई देगी। टीम में वैभव सूर्यवंशी भी खेलेंगे, जो अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने और पहचाने जाते हैं।
कतर में होगा राइजिंग स्टार्स एशिय कप का आयोजन
एशियाई क्रिकेट काउंसिल की ओर से इस महीने कतर में राइजिंग स्टार्स एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय ए टीम की कमान जितेश शर्मा को सौंपी गई है। टीम में भारत के कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे, जो पिछले कई साल से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में अलग अलग टीमों से अपना जलवा दिखा रहे हैं। नमन धीर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। नमन धीर को पहली बार बीसीसीआई ने इतनी अहम जिम्मेदारी दी है।
भारत और पाकिस्तान की ए टीम के बीच भी होगा मुकाबला
जितेश शर्मा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं, पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 22 रनों की एक तेज पारी खेली है। अभी सीरीज के दो और मैच बाकी हैं। उम्मीद है कि उसमें भी जितेश प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। उसके बाद राइजिंग स्टार्स एशिया कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन 14 नवंबर से होगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला यूएई से होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान की ए टीमें 16 नवंबर दिन रविवार को एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी।
वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्या टीम का हिस्सा
भारत युवा खिलाड़ी और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से नाम कमा चुके वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह दी गई है। प्रियांश आर्या भी टीम का हिस्सा हैं। जो काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, उम्मीद है कि यही जोड़ी भारत के लिए पारी का आगाज करेगी।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए की टीम: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।
स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी, शेख रशीद।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत का शेड्यूल
1 शुक्रवार, 14 नवंबर: भारत बनाम यूएई
2 रविवार, 16 नवंबर: भारत बनाम पाकिस्तान 
3 मंगलवार, 18 नवंबर : भारत बनाम ओमान 
4 शुक्रवार, 21 नवंबर – सेमीफाइनल -1
5 शुक्रवार, 21 नवंबर – सेमीफाइनल -2
6 रविवार, 23 नवंबर – फाइनल
यह भी पढ़ें
USA ने 243 रन से ODI मैच जीतकर रचा इतिहास, तोड़ा 18 साल पुराना कीर्तिमान; 2 बल्लेबाजों ने ठोके शतक
Women World Cup 2025 में पाकिस्तान नहीं जीत पाया एक भी मैच, अब हेड कोच से तोड़ लिया नाता