
Image Source : Instagram/@tabutiful
बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी रही हैं, जिन्होंने दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया और फिर गायब हो गईं। हालांकि, कुछ ऐसी भी हैं, जिन्हें सालों बाद सफलता मिली और फिर वे सबसे चर्चित सितारों में से एक बन गईं। उनमें से एक हैं तबस्सुम फातिमा हाशमी, जो अपने करियर में कई हिट और फ्लॉप दे चुकी हैं। ये 54 साल की अभिनेत्री अभी भी कुंवारी हैं।
Image Source : Instagram/@tabutiful
1990 के दशक में उन्होंने अजय देवगन, गोविंदा, अमिताभ बच्चन, देव आनंद और अन्य मशहूर हस्तियों के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अपने दमदार अभिनय के लिए वह आज भी प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन, बहुत से लोग यह नहीं जानते कि वह हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम धर्म की हैं।
Image Source : Instagram/@tabutiful
तबस्सुम फातिमा हाशमी उर्फ तब्बू को मिलेनियल्स उन्हें ‘दृश्यम’ की एसीपी मीरा देशमुख और फिल्म ‘अंधाधुन’ की दुष्ट सिमी सिन्हा के रूप में जानते हैं। 1990 के दशक में वह कई हिट फिल्मों में लीड हीरोइन रहीं। कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाने के वह फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन गईं। बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने देव आनंद की फिल्म ‘हम नौजवान’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, जब वह एक बाल कलाकार थीं।
Image Source : Instagram/@tabutiful
तब्बू 41 से ज्यादा सालों से मनोरंजन जगत में बनी हुई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1970 के दशक के मशहूर पाकिस्तानी अभिनेता जमाल हाशमी, तब्बू के पिता हैं? 4 नवंबर, 1971 को जन्मी तब्बू के पिता को बड़ा ब्रेक तब मिला, जब निर्देशक और निर्माता अली अफ्फान सिद्दीकी अपनी क्लासिक फिल्म सिजा के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे।
Image Source : Instagram/@tabutiful
तब्बू का जन्म एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार में जमाल अली हाशमी और रिजवाना के घर हुआ था। हालांकि, जमाल ने तब्बू और उनके परिवार को तब छोड़ दिया था, जब वह सिर्फ 3 साल की थीं। तब्बू अपनी मां के साथ रहने के लिए भारत वापस आ गईं। तब्बू शबाना आजमी, तन्वी आजमी और बाबा आजमी की भतीजी और अभिनेत्री फराह नाज की छोटी बहन हैं।
Image Source : Instagram/@tabutiful
साल 1996 तब्बू के लिए बहुत खास साबित हुआ था क्योंकि इस साल उनकी आठ फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें पांच बॉलीवुड (‘जीत’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हिम्मत’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘माचिस’), एक तमिल, एक तेलुगु और एक मलयालम फिल्म भी शामिल है।
Image Source : Instagram/@tabutiful
तब्बू की निजी जिंदगी की बात करें तो वह इस साल 53 साल की हो गई हैं और वह अभी भी कुंवारी हैं। काम की बात करें तो तब्बू आखिरी बार ‘औरों में कहां दम था’ में नजर आई थीं। वह हॉलीवुड एक्शन फिल्म ‘ड्यून: प्रोफेसी’ में भी दिखाई दे चुकी हैं।