bigg boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTAR
अमाल मलिक और मालती चाहर

बिग बॉस 19 के 03 नवंबर वाले एपिसोड में अमाल मलिक और मालती चाहर के रिश्ते के बारे में कई खुलासे हुए, जहां दीपक चाहर की बहन ने उनकी सिंगर अमाल से पहली मुलाकात से लेकर फोन पर हुई बात को लेकर खुलकर बात की। वहीं, प्रणित मोरे के एलिमिनेशन के बाद गौरव खन्ना भावुक होते दिखाई और स्टैंड-अप कॉमेडियन के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। नीलम गिरी ने तान्या मित्तल को चेतावनी दी कि फरहाना के साथ बातचीत करने से उनके खेल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अशनूर कौर ने अपने शरीर को बनाए रखने में आने वाली चुनौतियों को याद करते हुए बताया कि कैसे वह अक्सर ज्यादा खाना खाने के बाद उल्टी कर देती थीं और फिर अगले दिन कुछ नहीं खाती थीं।

अमाल और मालती के पुराने रिश्ते पर उठे सवाल

पूल एरिया में अमाल, मालती से दूसरे घरवालों से उसके बारे में बात करने पर सवाल करता है और कहता है, ‘मालती, तुम फिर से मेरे बारे में बात कर रही हो।’ इस बात पर दोनों प्रतियोगियों के बीच तीखी बहस छिड़ जाती है। दोनों एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणियां करते हैं और लगातार बहस करते हैं। इसी बीच, शहबाज भी मालती से भिड़ जाते हैं। मालती कहती है, ‘तू कहती है मैं अमाल को बाहर से जानती हूं। अमाल कहता है कि मैं 5 मिनट भी नहीं मिला इससे।’

अमाल और मालती पार्टी में मिले थे

मालती, अमाल के बयान को गलत बताते हुए, दावा करती है कि वे पहले भी मिल चुके हैं। फोन पर बात कर चुके हैं और वो भी कई बार। इस पर बात करते हुए शहबाज, तान्या से पूछता है कि अमाल ने उसे मालती के बारे में क्या बताया और वह कहती है, ‘एक बार मिला है, पांच मिनट के लिए बस।’ मालती, सिंगर अमाल के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात करती हैं क्योंकि अमाल का दावा है कि वे अपने कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे।

अमाल और मालती की कैसे शुरू हुई बातचीत

दीपक चाहर की बहन मालती ने अमाल संग अपने रिश्ते को लेकर खुलासा करते हुए कहा, ‘मुझे भी पता है तू झूठ बोल रहा है। बोलू मैं क्या पूरा। देख, मेरे दोस्त, मेरे पापा तक को पता है हम कब मिले। तू झूठ क्यों बोल रहा? हम किसी पार्टी में नहीं मिले। ये नैरेटिव मैंने बताया था। हम लोगों ने डिसाइड किया था। तू कैमरे में कैसे झूठ बोल सकता है। मैं दो मिनट में साबित कर सकती हूं। मेरे फोन में चैट हुई हैं। पहले हम मिले फिर फोन पर बात शुरू हुई।’

अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड को लेकर हंगामा हुआ

दूसरी ओर, फरहाना सिंगर अमाल मलिक से उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछती हैं। जवाब में संगीतकार बताता है कि यह एकतरफा प्यार है और जिस लड़की को वह पसंद करता है उसे पता भी नहीं है कि वह उसे अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता है। रात में अशनूर और अभिषेक दिल खोलकर बातचीत करते हैं, इस दौरान अभिषेक अपने दुख शेयर करते नजर आता है। वहीं, एक्ट्रेस ने कहा कि वह प्यार में विश्वास करती है क्योंकि वह बहुत शांत रहती हैं।

तान्या मित्तल ने अमाल मलिक को बनाया भाई

बाद में मालती ने बाकी घरवालों के सामने अपने रिश्ते को लेकर सफाई दी। इसके अलावा, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल से पूछती हैं कि क्या उनके मन में अमाल के लिए फीलिंग्स हैं। बात साफ करते हुए, फरहाना उन्हें ‘भाई’ कहती हैं और फिर कहती हैं कि पिछले वीकेंड का वार एपिसोड तक उन्होंने उन्हें अपना भाई नहीं समझा था।

ये भी पढे़ं-

24 घंटे में बनी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, कमाए 50 करोड़ रुपये, 14 डायरेक्टर ने 30 स्टार्स संग किया काम

Kerala State Film Awards 2025: ममूटी बने बेस्ट एक्टर, ‘मंजुमल बॉयज’ ने मारी बाजी, देखें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड की विनर लिस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version