
रजाई कंबल से बदबू हटाने का आसान तरीका
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और घरों में रजाई, कंबल निकलने शुरू हो गए हैं। लेकिन लोग इसे ओढ़ने से बच रहे हैं। वजह है इससे आ रही है गंदी बदबू। अक्सर ये देखने को मिलता है कि अलमारी में रखें रजाई और कंबल से गंदी बदबू आने लगती है जिसकी वजह से इसे इस्तेमाल में लाने से लोग काफी डरते हैं। इसकी गंदी स्मेल की वजह से लोगों को सोने में भी दिक्कत होती है। रजाई, कंबल लोगों को साफ करना बेहद मुश्किल काम लगता है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है। यहां हम आपके लिए इजी हैक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से रजाई कंबल की सफाई कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा गंध को सोखने में बहुत अच्छा काम करता है। इसके लिए रजाई/कंबल को किसी सपाट जगह पर फैलाएं। इस पर बेकिंग सोडा अच्छी तरह से छिड़क दें। इसे 30 मिनट से 1 घंटे ऐसे ही छोड़ दें। समय पूरा होने पर, इसे किसी साफ ब्रश से झाड़ दें या वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें। बेकिंग सोडा के साथ-साथ सारी बदबू और धूल गायब हो जाएगी।
सफेद सिरका
सफेद सिरका भी स्मेल दूर करने में सहायक माना जाता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाएं। इस घोल को रजाई/कंबल पर हल्के हाथ से स्प्रे करें (इसे गीला नहीं करना है, बस हल्का नम करना है)। इसे हवादार जगह पर सूखने दें। अगर खुशबू चाहिए तो आप इस घोल में लैवेंडर या टी ट्री ऑयल की 4-5 बूंदें भी मिला सकती हैं।
कपूर का करें इस्तेमाल
कपूर नमी और सीलन की बदबू को दूर करने में मददगार साबित होता है। ऐसे में अगर आप रजाई/कंबल को स्टोर कर रहे हैं, तो इसे कवर में रखने से पहले सूखे नीम के पत्ते या कपूर की गोलियां साथ में रख दें। या, कपूर को पीसकर एक पतले कपड़े की पोटली में बांधकर रजाई के अंदर/बीच में रख दें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। इससे बदबू दूर हो जाएगी।
एसेंशियल ऑयल
रजाई और कंबल की बदबू दूर भगाने के लिए आप एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पानी से भरी एक स्प्रे बोतल में लैवेंडर या टी ट्री ऑयल की 4-5 बूंदें डालें और फिर इस मिश्रण को रजाई या कपड़ों पर हल्का स्प्रे करें। इससे रजाई और कंबल तुरंत फ्रेश होंगे।
