Smriti Mandhana and Jemimah- India TV Hindi
Image Source : @CMOMAHARASHTRA
स्मृति और जेमिमा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में 7 नवंबर को एक विशेष सम्मान समारोह के दौरान महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम की तीन स्टार खिलाड़ियों- स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने तीनों खिलाड़ियों को 2.25 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया और उन्हें महाराष्ट्र का गौरव करार दिया। यह सम्मान समारोह मुख्यमंत्री के दक्षिण मुंबई स्थित आधिकारिक आवास पर आयोजित किया गया, जहां फडणवीस ने कहा कि भारतीय टीम की जीत ने देश की हर युवा लड़की को खेलों में आगे बढ़ने और वैश्विक स्तर पर चमकने की प्रेरणा दी है।

CM ने जय शाह के योगदान को भी सराहा

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि दुनिया ने देखा कि वर्ल्ड कप पहली बार भारत ने जीता, जो अब तक पारंपरिक रूप से चुनिंदा देशों के पास जाता था। उन्होंने टीम के कोच अमोल मजूमदार को 22.5 लाख रुपये का चेक सौंपा, जबकि सहयोगी स्टाफ के हर सदस्य को 11 लाख रुपये प्रदान किए गए। इस दौरान गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी, पूर्व क्रिकेटर डायना एडुल्जी, विश्लेषक अनिरुद्ध देशपांडे, लॉजिस्टिक्स कोऑर्डिनेटर अपर्णा गंभीरराव, और सहयोगी स्टाफ सदस्य मिहिर उपाध्याय, पूर्वा काटे तथा ममता शिरुरुल्ला मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई देने में BCCI और ICC अध्यक्ष जय शाह के योगदान की भी प्रशंसा की।

खिताब के लिए दिन-रात बहाया पसीना

उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि हमें मुंबई में सम्मानित किया गया, यह हमारे लिए बेहद खास है। महाराष्ट्र ने हमेशा हमारा साथ दिया है। 2017 में जब हम उपविजेता रहे थे, तब भी हमें राज्य ने सम्मानित किया था। यह जीत हमारे कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट टीम के बिना संभव नहीं थी। कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि जब हम मुंबई पहुंचे थे, तब टीम में यह विश्वास था कि कुछ ऐतिहासिक होगा। इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप जीतने के सपने को सच करने के लिए दिन-रात मेहनत की।

भारतीय स्पिनर राधा यादव ने कहा कि उन्हें पहली बार इस तरह से सम्मान मिला है और यह उनके करियर का यादगार पल है। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि अब उनका मकसद है कि हम अगली पीढ़ी के लिए क्रिकेट को एक बेहतर मुकाम पर छोड़ें।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: गाबा में कितने बजे से खेला जाएगा आखिरी मुकाबला? फ्री में कैसे देख पाएंगे LIVE मैच

IND vs PAK: पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, भारतीय टीम से 16 नवंबर को होगी भिड़ंत

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version