gold, gold etf, gold etf price, best gold etf, best gold etfs to buy, best gold etfs to invest in, s- India TV Paisa

Photo:PIXABAY गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में कितना करें निवेश

Gold and Silver ETF: पिछले एक साल में गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ ने करीब 51% का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना ​​है कि शॉर्ट टर्म में सोने की तुलना में चांदी बेहतर रिटर्न दे सकती है। लेकिन, लॉन्ग टर्म में सोना एक पसंदीदा ऐसेट क्लास बना हुआ है। द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड के डिप्टी सीईओ प्रसन्ना पाठक ने ईटी म्यूचुअल फंड्स को बताया कि चांदी ज्यादा अस्थिर होती है, जबकि इसकी तुलना में सोना कम अस्थिर होता है। पाठक का मानना है कि मौजूदा सोना-चांदी अनुपात और मांग को देखते हुए, लॉन्ग टर्म में भी चांदी का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है, लेकिन सोने की तुलना में इसमें अस्थिरता बहुत ज्यादा होगी। 

सोना और चांदी दोनों ही सुरक्षित निवेश के विकल्प

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना और चांदी दोनों ही सुरक्षित निवेश के विकल्प हैं। हालांकि, चांदी की औद्योगिक मांग भी बहुत ज्यादा है और सोना, चांदी की तुलना में कम अस्थिरता के साथ बेहतर पूंजी संरक्षण प्रदान करता है। एक मार्केट एक्सपर्ट ने कहा, ”जहां तक ग्रोथ की संभावनाओं की बात है, उच्च औद्योगिक मांग के चक्रों के दौरान, सोने की तुलना में चांदी बेहतर प्रदर्शन करती है।” पिछले एक साल में गोल्ड फंड और ईटीएफ ने संयुक्त रूप से लगभग 50.94% का औसत रिटर्न दिया है और इसी अवधि में सिल्वर ईटीएफ ने 51.14% का औसत रिटर्न दिया है।

गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में कितना करें निवेश

गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में निवेश करने की इच्छा रखने वाले निवेशकों के लिए मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह है कि लॉन्ग टर्म पोर्टफोलिया में स्थिरता के लिए कुल निवेश का 15% निवेश सोने में किया जा सकता है और उच्च औद्योगिक मांग के चक्रों में चांदी में 5 से 10% का रणनीतिक निवेश किया जा सकता है। बताते चलें कि उच्च ट्रेडिंग वॉल्यूम्स की वजह से गोल्ड ईटीएफ, सिल्वर ईटीएफ की तुलना में ज्यादा लिक्विड होते हैं। 

MCX पर गिरावट के साथ बंद हुआ सोने का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का वायदा भाव पिछले सप्ताह 165 रुपये या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुक्रवार को 1,21,067 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एंजल वन के डीवीपी (शोध, गैर-कृषि जिंस एवं मुद्रा) प्रथमेश माल्या ने कहा, ‘‘इस दौरान एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 1,17,000-1,22,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रहा।

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version