
जब संसद में लालू ने कहा था IPL में यादव का लड़का पानी पिला रहा
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है। तेजस्वी यादव 36 साल के हो गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव की व्यस्तता बहुत ज्यादा है। कभी तेजस्वी यादव नेता बनने से पहले क्रिकेट के ग्राउंड पर भी अपना करियर तलाश रहे थे। तेजस्वी यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) लिए खेला है। तेजस्वी ने आईपीएल के 2008, 2009, 2011 और 2012 के सीजनों में इस टीम का हिस्सा रहे। हालांकि, वह आईपीएल के एक भी मैच नहीं खेल सके।
ऐसे उतरा तेजस्वी का क्रिकेट का बुखार
तेजस्वी यादव का आईपीएल से निकल कर नेता बनने का भी एक दिलचस्प किस्सा रहा है। ऐसा भी कह सकते हैं कि तेजस्वी यादव का क्रिकेट का बुखार उतारने में उनके पिता लालू प्रसाद यादव का भी बड़ा हाथ रहा है। यही कारण है कि तेजस्वी आज बिहार की राजनीति का प्रमुख चेहरा हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से वह मुख्यमंत्री के भी दावेदार हैं।
जब लालू ने संसद में उठाया ये मुद्दा
इस रिपोर्ट में जानिए आखिर क्रिकेट के ग्राउंड में तेजस्वी के साथ ऐसा क्या हो गया? जिसे देख लालू प्रसाद यादव काफी भड़क गए और उनके बेटे (तेजस्वी) के साथ आईपीएल ग्राउंड में जो हुआ, उस मुद्दे को उन्होंने देश की संसद में भी उठाया।
तेजस्वी को लेकर लालू पर विपक्ष ने कसा था तंज
देश की राजधानी दिल्ली में 18 जुलाई 2012 को संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में हंगामा मचा हुआ था। विपक्ष के हमलों के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपना पुराना अंदाज दिखाया। आईपीएल में बेटे तेजस्वी यादव के ‘पानी पिलाने’ वाले रोल पर विपक्षी सांसदों ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा था।
ग्राउंड में पानी की बोतले थामें दिखते थे तेजस्वी
दरअसल, तेजस्वी यादव दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम में 2008 से 2012 तक शामिल रहे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल सके। 2012 सीजन में वे डगआउट में पानी की बोतलें थामे नजर आए। यही बात विपक्षी सांसदों ने लालू पर कटाक्ष करने के लिए उठाई थी।
मेरा बेटा तौली और पानी लेकर फील्ड में दौड़ा जा रहा – लालू यादव
इस पर बोलते हुए लालू यादव ने संसद में कहा, ‘सुनिए मेरा बेटा, बिहार का गांव-गवई का बेटा आईपीएल में जूनियर में रखा… मैं मैच देखने गया कि लगता है मेरा बेटा भी खेलेगा। ड्रेस पहन लिया, हमने देखा कि किस तरह नए बच्चे हमारे बेटे के अलावा, जहां भी ओवर खत्म हुआ। मेरा बेटा तौली और पानी लेकर फील्ड में दौड़ा जा रहा है। इनके (खिलाड़ियों) के पसीना पोछने के लिए… तब हमको इतना धक्का लगा कि यादव का बेटा… ये हम लोगों की हैसियत हो गई… कि खेल रहे या न रहे… दो साल से नए लड़के, हर घर के लड़के, यंग लड़के, इन खिलाड़ियों के तौली से मुंह पोछने के लिए जाता है और दौड़ कर बैठता है। ये बिल्कुल सट्टेबाजी है। इसको बंद कराइये और पार्लियामेंट्री कमेटी बनाई जाए।’
बिहार की राजनीति का प्रमुख चेहरा हैं तेजस्वी यादव
संसद में लालू के इसी हाजिर जवाबी के बाद तेजस्वी यादव ने क्रिकेट छोड़ राजनीति में कदम रखा था। तेजस्वी यादव आज बिहार की राजनीति का प्रमुख चेहरा हैं। क्रिकेट ग्राउंड में पानी पिलाने को लेकर लालू यादव की यह टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
