• 'बिग बॉस 19' के सभी कंटेस्टेंट अपने सामने आने वाली चुनौतियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं और अब तक सभी ने संयम बना रखा है। लेकिन, बिग बॉस के पिछले कुछ सीजन में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट आ चुके हैं, जो अपने हिंसक व्यवहार और अभद्र भाषा के चलते शो से बाहर हो गए। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं।

    Image Source : Instagram/@swami_om_official/@imajazkhan

    ‘बिग बॉस 19’ के सभी कंटेस्टेंट अपने सामने आने वाली चुनौतियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं और अब तक सभी ने संयम बना रखा है। लेकिन, बिग बॉस के पिछले कुछ सीजन में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट आ चुके हैं, जो अपने हिंसक व्यवहार और अभद्र भाषा के चलते शो से बाहर हो गए। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं।

  • Image Source : Instagram/@priyankajaggamuisebigboss10

    प्रियंका जग्गा- प्रियंका जग्गा को उनकी अभद्र और आपत्तिजनक भाषा के चलते बिग बॉस हाउस से बाहर कर दिया गया था। वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने पहले तो प्रियंका को लोपामुद्रा राउत और मनु पंजाबी की मां पर निजी कमेंट करने के लिए फटकार लगाई और फिर शो छोड़ देने को कहा। यही नहीं, सलमान खान ने यहां तक कह दिया कि अगर वह शो से बाहर नहीं होती हैं तो वह इस शो को छोड़ देंगे।

  • Image Source : Instagram/@swami_om_official

    स्वामी ओम- बिग बॉस 10 के दौरान स्वामी ओम काफी चर्चा में रहे थे। कभी महिलाओं पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर तो कभी अभद्र व्यवहार को लेकर। एक टास्क के दौरान स्वामी ओम ने बानी जे और रोहन पर पेशाब तक फेंक दी, जिसके बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया।

  • Image Source : Instagram/@imajazkhan

    एजाज खान- अक्सर विवादों से घिरे रहने वाले एजाज खान को भी बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उन्हें अली कुली मिर्जा के साथ हुए विवाद के बाद बिग बॉस हाउस के घर से बेघर कर दिया गया।

  • Image Source : Instagram/@therealkushaltandon

    कुशाल टंडन- बिग बॉस 7 के दौरान कुशाल टंडन की गौहर खान के साथ नजदीकियां चर्चा में रहीं। शो के दौरान गौहर पर वीजे एंडी की टिप्पणी सुनकर कुशाल इतने भड़क गए कि उन्होंने एंडी को गर्दन से पकड़ लिया और मामला काफी गंभीर हो गया। इस घटना के बाद कुशाल को घर से निकाल दिया गया।

  • Image Source : Instagram/@dollybindraji

    डॉली बिंद्रा- इस लिस्ट में डॉली बिंद्रा का नाम भी शामिल है। उन्होंने बिग बॉस 4 में हिस्सा लिया था और अपन झगड़ालू स्वभाव के चलते काफी चर्चा में रहीं। शो के दौरान उन्होंने श्वेता तिवारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे लेकर समीर सोनी उनसे भिड़ गए। जिसके बाद उनके हिंसक व्यवहार के चलते उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।

  • Image Source : Instagram/@madhurimatuli

    मधुरिमा तुली- टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वालीं मधुरिमा तुली को बिग बॉस 13 के दौरान घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। एक एपिसोड के दौरान उनके बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह ने उन पर पानी फेंका, जिस पर मधुरिमा भड़क उठीं और उन्हें तवे से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद मधुरिमा को उनके हिंसक व्यवहार का हवाला देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

  • Image Source : Instagram/@itsafsanakhan

    अफसाना खान- बिग बॉस 15 की प्रतियोगी और सिंगर अफसाना खान ने राजीव अदातिया के साथ अपनी लड़ाई के चलते घर से बाहर होना पड़ा। फिनाले की रेस में शामिल होने के लिए अफसाना राजीव से भिड़ गईं। पहले तो उन्होंने राजीव को धमकाया कि अगर वह ज्यादा नजदीक आए तो वह अपनी शर्ट उठा लेंगी, इसके बाद उन्होंने चाकू उठा लिया, जिसके बाद उन्हें बिग बॉस हाउस से आउट कर दिया गया।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version