nayanthara- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@NAYANTHARA
नयनतारा।

फिल्मी दुनिया में कुछ ऐसे स्टार हैं, जिनके सफलता की कहानी सभी को प्रेरित करती है। साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। फिल्मों में अपनी शुरुआत से लेकर अब तक उनकी जर्नी ने कईयों को प्रेरित किया है, क्योंकि उनकी कहानी सिर्फ फिल्मों या शोहरत तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि साहसिक फैसलों और सिनेमा में महिलाओं के लिए तय सीमाओं में बंधने से इनकार करने वाले जुनून की कहानी है। दक्षिण भारतीय फिल्मों की “लेडी सुपरस्टार” बनने से पहले नयनतारा, डायना मरियम कुरियन थीं। एक सिंपल से कर्नाटकी परिवार की लड़की, जिनके पास उस मुकाम तक पहुंचने का कोई रोडमैप नहीं था, जहां वह आज हैं।

सेना के अधिकारी थे नयनतारा के पिता

नयनतारा के पिता कुरियन कोडियाट्टू सेना के अधिकारी थे और उनकी मां का नाम ओमाना कुरियन था। नयनतारा चमक-दमक की दुनिया से दूर थीं और साधारण माहौल में पली-बढ़ीं। नयनतारा शुरुआत से ही पढ़ाई में बेहद तेज थीं और इंग्लिश लिटरेचर में उनकी पकड़ लाजवाब थी। लेकिन, नयनतारा और उनके परिवार की दुनिया तब बदल गई जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और मलयालम फिल्म “मनास्सिनक्कारे” (2003) से डेब्यू किया। अपनी पहली ही फिल्म के साथ ही नयनतारा हर तरफ छा गईं और अपने अभिनय से सबके दिल जीत लिए। अपने डेब्यू के दो साल के भीतर ही नयनतारा ने तमिल सिनेमा में अपनी जगह बना ली और “अय्या” (2005) से बड़ी सफलता हासिल की।

27 की उम्र में अपना लिया सनातन धर्म

एक तरफ जहां नयनतारा का करियर उड़ान भर रहा था तो वहीं वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। एक क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी उन्होंने 27 की उम्र में सनातन धर्म अपना लिया। उन्होंने आधिकारिक तौर पर सनातन को अपनाने का ऐलान किया और डायना से नयनतारा बन गईं। अपने इस कदम से नयनतारा ने सबको चौंका दिया और हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। लेकिन, अपने इस निजी फैसले पर नयनतारा ने चुप्पी साधे रखी और अपने काम और सफलता से आलोचकों को जवाब देती रहीं।

2022 में की शादी

2022 में नयनतारा फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन से शादी को लेकर भी चर्चा में रहीं। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने दो जुड़वा बच्चों का इस दुनिया में स्वागत किया। नयनतारा और विग्नेश सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने और अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें भी अक्सर सोशल मीडिया फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। विग्नेश से पहले नयनतारा का नाम नाम अभिनेता सिम्बू और कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ जोड़ा गया।

धनुष संग तनातनी के रहे चर्चे

2024 में नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री चर्चा में रही, जिसका नाम था ‘नयनताराः बियॉन्ड फेयरीटेल’। इस डॉक्यूमेंट्री के चलते उनके और धनुष के बीच विवाद पैदा हो गया। इस विवाद की जड़ एक फिल्म थी, जिसका नाम ‘नानुम राउडी धान’ है। इस फिल्म के तीन सेकेंड के फुटेज इस्तेमाल करने पर धनुष ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन के लिए 10 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा था, जिसके बाद नयनतारा ने एक पत्र लिखकर धनुष के इस कदम के खिलाफ नाराजगी जताई थी।

ये भी पढ़ेंः इस हफ्ते थिएटर में ये 9 साउथ की फिल्में होंगी रिलीज, इन स्टार्स का बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका

कौन है पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम? जिसने कॉन्सर्ट के बीच नेपाल में लहराया तिरंगा, कहा ‘मैं यह फिर करूंगा’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version