
केशव महाराज
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा। कोलकाता में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम पर सीरीज में वापसी करने का दबाव होगा। वहीं अगर साउथ अफ्रीका की बात करें तो पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद उनकी टीम काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस में होगी। इस बीच आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज केशव महाराज के पास हैट्रिक लेने का मौका होगा।
केशव महाराज ने कोलकाता टेस्ट में अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को किया था आउट
बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने कोलकाता टेस्ट में भारत के आखिरी दो विकेट दो गेंदों में लिए। उन्होंने अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को लगातार गेंदों पर आउट किया। ऐसे में वह जब गुवाहाटी टेस्ट में गेंदबाजी करने आएंगे तो हैट्रिक पर होंगे। अगर वह पहली गेंद पर विकेट ले लेते हैं तो वह हैट्रिक लेने में कामयाब हो जाएंगे। केशव महाराज की बात करें तो वह पहले भी टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लिया था। अब उनके पास अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार हैट्रिक लेने का मौका होगा।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केशव महाराज के आंकड़े
केशव महाराज की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 61 मैचों की 104 पारियों में 215 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका औसत 29.27 का रहा है। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अब तक 169 मैचों में 26.69 के औसत से 647 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 54 वनडे में 72 और 39 T20I में 38 विकेट हासिल किए हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 204 विकेट विकेट दर्ज है। कुल मिलाकर महाराज अब तक अपने करियर में 1000 विकेट ले चुके हैं।
महाराज के साथ-साथ साइमन हार्मर ने भी की शानदार गेंदबाजी
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केशव महाराज के साथ-साथ उनके साथी खिलाड़ी साइमन हार्मर ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करके टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया था। हार्मर ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट निकाले थे और इस तरह उन्होंने कुल 8 विकेट अपने नाम किए। वहीं केशव महाराज की बात करें तो पहली पारी में उन्होंने 1 और दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे। अब ये दोनों गेंदबाज गुवाहटी टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
पाकिस्तान में शुरू होगी ट्राई सीरीज, 3 टीमें लेंगी हिस्सा, जानें सभी का स्क्वाड और पूरा शेड्यूल