
सांकेतिक फोटो।
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अफरा-तफरी का माहौल है। हाल ही में दिल्ली के लाल किले के पास कार में ब्लास्ट से राजधानी दहल उठी थी। अब मंगलवार को दिल्ली की सभी निचली अदालतों और कई स्कूलों को बम की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की पटियाला हाउस, साकेत और द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके अलावा सीआरपीएफ के दो स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
ईमेल के जरिए दी गई धमकी
जानकारी के मुताबिक, निचली अदालतों को बम की धमकी ईमेल के जरिए दी गई। ये ईमेल कथित तौर पर खुद को “जैश ए मोहम्मद” बताने वाले की ओर से भेजी गई थी। इसमें दिल्ली की पांच अदालतों को निशाना बनाने की धमकी भी शामिल थी। धमकी के सामने आने के बाद जिन जगहों को बम की धमकी मिली है वहां गहन जांच शुरू कर दी गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।
नई दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव का आया बयान
पटियाला हाउस, साकेत और द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी पर नई दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट तरुण राणा ने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली के जिला न्यायालय परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। बम से उड़ाने की धमकी एक अफवाह निकली। फिलहाल, डर का कोई माहौल नहीं है और अदालतें सुचारू रूप से काम कर रही हैं।”
स्कूलों में नहीं मिला बम
मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा संचालित किए जाने वाले दिल्ली के दो स्कूलों में भी बम रखे होने की धमकी दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर दावा किया कि स्कूलों में विस्फोटक रखे गए हैं। कॉल में धमकी दी गई थी कि प्रशांत विहार और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूलों में बम रखे गए हैं। इसके बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमों को तत्काल रवाना किया गया। स्कूल परिसरों की तलाशी ली गई लेकिन कुछ नहीं मिला। अधिकारियों ने कहा है कि वे यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या कॉल एक ही स्रोत से आई थीं।