
राजस्थानी साड़ी पहने महिला।
Viral Video: विदेशी की धरती पर कई भारतीय आपनी संस्कृति को कदम-कदम पर साथ लेकर चलते दिखते हैं। हालांकि, ऐसा करने पर हजारों मील दूर जब कोई भारत का पारंपरिक परिधान धारण कर बाहर निकलता है तो उसे काफी प्रशंसा मिलती है। ठीक ऐसा ही एक भारतीय महिला के साथ हुआ जो अपने परिवार के साथ रूस घूम रही थी। उसने एक खूबसूरत राजस्थानी साड़ी पहनी थी, और इसने उसे सड़कों पर तुरंत स्टार बना दिया। महिला की साड़ी ने सबका ध्यान खींचा और लोग उसे रोककर सेल्फी लेने और उसकी तारीफ करने लगे। इस खूबसूरत पल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @samboyvlogs नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में महिला अपने पति के साथ चलती हुई दिखाई दे रही हैं, मुस्कुरा रही हैं और उन लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन कर रही हैं जो उनकी साड़ी की तारीफ करने के लिए रुकते हैं। वीडियो पर लिखा है कि, ‘वह सिर्फ मेरी मां नहीं हैं, वह रूस की पसंदीदा सेलिब्रिटी हैं।’ पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘मेरी मां रूस में सेलिब्रिटी हैं।’
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूजर्स का काफी प्यार मिल रहा है। इसके अलावा विदेशों में भारतीय संस्कृति को गर्व से प्रदर्शित करने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें खूबसूरत, शाही और यहां तक कि “भारत की राजदूत” तक कहा। एक यूजर ने लिखा, “दुनिया भर की माताएं वास्तव में सेलिब्रिटी हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “सबसे अच्छा क्षण, वह बहुत प्यारी लग रही हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “मां के लहंगे का रंग बहुत अच्छा लग रहा है… अच्छी पसंद है।” चौथे यूजर ने लिखा, “मुझे राजस्थानी होने पर गर्व है।”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
दुनिया की सबसे लंबी सड़क, इस पर चढ़े तो 30 हजार किलोमीटर तक कोई मोड़ नहीं मिलेगा; रास्ते में हैं 14 देश
सलमान भाई के ‘चुनरी-चुनरी’ सॉन्ग पर ठुमके लगाते विदेशियों का Video Viral, देखकर यूजर्स को भी आई मौज
