
अनमोल बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया
नई दिल्ली: गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट ने 11 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। एनआईए ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार गिए गए अनमोल को शाम करीब पांच बजे पटियाला हाउस अदालत में पेश किया। एनआईए ने अनमोल की 15 दिनों की हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने अनमोल को 11 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया।
टारगेट किलिंग की साजिश रचने का आरोप
NIA के आरोपों के मु्ताबिक अनमोल आतंकियों और गैंगस्टरों की एक बड़ी साजिश में शामिल था। NIA ने कोर्ट को बताया कि अनमोल बिश्नोई एक ऐसे क्रिमिनल-टेरर सिंडिकेट का हिस्सा है जो देश और विदेश में बैठकर आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे जुटाता था और युवाओं की भर्ती करता था। वह बड़े लोगों की टारगेट किलिंग की साजिश रचता था। वारदातों को अंजाम देने के बाद और सोशल मीडिया पर प्रचार करके आतंक फैलाता था।
NIA का दावा है कि यह पूरा नेटवर्क Babbar Khalsa International (BKI) जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है और इनका मकसद देश में अस्थिरता और डर फैलाना है। अनमोल पहले से फरार था और कोर्ट ने उसे Proclaimed Offender घोषित किया हुआ है। एजेंसी ने बताया कि अनमोल 2022 से फरार था। कोर्ट ने जनवरी 2025 में उसे भगोड़ा भी घोषित किया था।
IGI एयरपोर्ट पर एनआईए ने किया गिरफ्तार
आज दोपहर करीब 2.30 बजे जैसे ही वह IGI एयरपोर्ट पर उतरा, NIA ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय की पूरी कानूनी प्रक्रिया कोर्ट में बताई गई। अनमोल को पुराना गिरफ्तारी वारंट पढ़कर सुनाया गया। वारंट और गिरफ्तारी मेमो की कॉपी उसके हाथ में दी गई। उससे मेमो की रिसीविंग भी ली गई और अनमोल की मेडिकल जांच भी कराई गई।
अनमोल बिश्नोई के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि NIA के पास पहले से सारे सबूत मौजूद हैं इसलिए पुलिस रिमांड की जरूरत नहीं है। अनमोल जांच में पूरा सहयोग देगा।वह समाज से जुड़ा हुआ है, किसी भी तरह की भागने की संभावना नहीं। अनमोल के वकीलों ने कोर्ट से मांग कि उसकी रिमांड एनआईए को न दी जाए।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों में एक्टिव है गैंग
एनआईए का कहना था कि अनमोल पर देश में 11 आपराधिक मामलों में नामजद है। गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, UP, दिल्ली समेत कई राज्यों में सक्रिय था। गैंग के विदेश से जुड़े बड़े नेटवर्क की जानकारी दस्तावेज़ में सामने आई है। कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं में इन गैंगों का नाम सामने आया जिसमें सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी शामिल है। एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, अप्रैल 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर गोलीबारी, समेत कई अन्य अपराधों में उसकी भूमिका, उसके नेटवर्क, पैसे के सोर्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स, गैंग के ऑपरेशन और आतंकी साजिश की पूरी चेन की जांच की जा सके। इस पर कोर्ट ने अनमोल को 11 दिन की NIA रिमांड में भेजने का आदेश दिया।
