Nirav Modi Property Auction- India TV Hindi
Image Source : ANI
कोर्ट ने ED को नीरव मोदी की 2 लग्जरी कारों की नीलामी की इजाजत दी।

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई की एक विशेष PMLA अदालत ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की दो कारों की नीलामी करने का आदेश दिया है। इस मामले में सुनवाई के दौरान ED का कहना था कि ये गाड़ियां कई साल से बेकार पड़ी हैं और इनके उनके मूल्य में भारी गिरावट का खतरा है। ईडी ने पहले की कार्रवाई में जब्त किए गए सभी 3 वाहनों की नीलामी की अनुमति मांगी थी; जिसमें एक स्कोडा सुपर्ब एलिगेंस, एक मर्सिडीज-बेंज 4 मैटिक एफएल 350 सीडीआई और एक मर्सिडीज-बेंज जीएलई 250 है।

नीरव मोदी की कारों की कितनी है कीमत?

बता दें कि नीरव मोदी की इन कारों का संयुक्त मूल्य लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक है। विशेष अदालत ने उल्लेख किया कि नीरव मोदी को 5 दिसंबर, 2019 को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था। वह 2018 की शुरुआत में भारत से भाग गया था। वह, उसके और उसके चाचा मेहुल चोकसी के खिलाफ राज्य की तरफ से संचालित पंजाब नेशनल बैंक में कथित 13 हजार 850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में एफआईआर दर्ज होने से कुछ दिन पहले ही भारत से निकल गया था। 

इस वक्त कहां है भगौड़ा नीरव मोदी?

फिलहाल नीरव मोदी इस समय ब्रिटेन की एक अदालत में प्रत्यर्पण के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे हैं। मामले की स्थिति का हवाला देते हुए, विशेष न्यायाधीश ए. वी. गुजराती ने कहा कि इस समय “मुकदमा शुरू होने की तत्काल कोई संभावना नहीं है” क्योंकि नीरव मोदी सहित कई आरोपी अभी भी फरार हैं।

नीलामी की अनुमति देने के पीछे कारण

कोर्ट ने कहा कि जब्त किए गए वाहन जब्ती के बाद से अप्रयुक्त पड़े हैं, और उनके मूल्य में और अधिक कमी आने का खतरा है, जबकि उनके रख-रखाव से जुड़ी लागत जल्द ही उनके शेष मूल्य से अधिक हो जाएगी।

चूंकि ईडी ने तीनों वाहनों के नीलामी के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन अदालत ने केवल दो की नीलामी को अधिकृत किया जिसमें मर्सिडीज-बेंज जीएलई 250 और स्कोडा सुपर्ब शामिल हैं। स्कोडा सुपर्ब के लिए पहले भी मार्च, 2019 में बिक्री का आदेश जारी किया गया था। फिलहाल कोर्ट ने मर्सिडीज बेंज 4 मैटिक एफएल 350 सीडीआई की बिक्री के लिए अनुमति नहीं दी है।

ये भी पढ़ें- 

बिहार में सियासी करवट, नीतीश ने छोड़ा ‘गृह’ तो क्या अब बढ़ गई ‘सम्राट’ की शक्ति, जानें क्या बदल गया

कर्नाटक में हो क्या रहा है? सीएम सिद्धारमैया ने कह दी ऐसी बात, शिवकुमार बोले-बधाई हो आपको





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version