
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी दिल्ली क्राइम सीजन 3 और महारानी सीजन 4 में अपने बैक-टू-बैक ओटीटी प्रदर्शनों के लिए खूब तारीफें बटोर रही हैं। द मेल फेमिनिस्ट पर हाल ही में एक बातचीत में हुमा ने ऑनलाइन ट्रोलिंग, गाली-गलौच और भद्दे कमेंट्स को बैन करने की वकालत की है। साथ ही ये भी कहा कि इस तरह की प्रेक्टिस के खिलाफ कार्रवाई होने का प्रावधान होना चाहिए। हुमा ने कहा कि , ‘ऐसी टिप्पणियां हैं जैसे ‘बिकनी में एक तस्वीर पोस्ट करो’ और मैं कहती हूं, ‘कर क्या रहे हो बॉस?’ यह बहुत घृणित है, और यह काफी दुखद है।’ उन्होंने तर्क दिया कि ऑनलाइन दुरुपयोग को भी सार्वजनिक स्थानों पर उत्पीड़न की तरह ही गंभीरता से लिया जाना चाहिए। हुमा बताती हैं, ‘मेरे हिसाब से तो जैसी आप लड़की को शारीरिक रूप से या कहीं सड़क पर चलते हुए चिढ़ाने की सज़ा मिलती है, ऑनलाइन भी वही सज़ा होनी चाहिए। इसमें कोई अंतर नहीं है।’
ट्रोलिंग से पड़ता है मानसिक असर
हुमा ने आगे कहा कि पुरुष अक्सर मानते हैं कि नॉर्मल ट्रोलिंग कोई नुकसान दायक नहीं है, लेकिन इसमें भी गरिमा का हनन होता है। हुमा ने बताया कि आप मेरे डीएम में घुसकर मुझे गंदी तस्वीरें भेज रहे हैं या मेरी पोस्ट पर गंदे कमेंट लिख रहे हैं, तो आपको भी वही सजा मिलनी चाहिए जो सड़क पर किसी को बदतमीजा से मिलती है। उन्होंने लोगों से महिलाओं पर उनके जीवन के हर पहलू के लिए पुलिसिया निगरानी बंद करने का आग्रह किया। हुमा ने बताया कि ‘मैं सिर्फ एक बेसिक कॉमन सेंस की बात बोलना चाहती हूं कि लड़कियों को उनके कपड़ों के बारे में, उनके मेकअप के बारे में, वो कैसी जिंदगी जीती हैं, क्या काम करती हैं, कितने बजे घर वापस आती हैं, उनका वजन क्या है… उनके बारे में प्लीज कमेंट्स देना बंद कर दीजिए।’
गैंग्स ऑफ वासेपुर ने दिलाई पहचान
हुमा ने पहली बार 2012 में अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर भाग 2 से शुरुआत की और तब से शक्तिशाली, स्तरित पात्रों के साथ अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने हाल ही में महारानी 4 में सुर्खियां बटोरीं, बायन में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई – जिसका प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में हुआ – और जॉली एलएलबी 3 में भी दिखाई दीं। नेटफ्लिक्स के दिल्ली क्राइम 3 में, उन्होंने प्राथमिक प्रतिपक्षी की भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें- 32 साल की उम्र में निभाया अक्षय कुमार की मां का किरदार, खूब बटोरी तारीफें लेकिन करियर में लगा झटका
