दिल्ली में वायु प्रदूषण की धुंध- India TV Hindi
Image Source : PTI
दिल्ली में वायु प्रदूषण की धुंध

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 391 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ो में यह जानकारी दी गई। 

19 केंद्रों में दर्ज किया गया 300 AQI

सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली के 19 निगरानी केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि शेष 19 केंद्रों में एक्यूआई 300 दर्ज हुआ, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। 


दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार, सोमवार से बुधवार यानी अगले तीन दिन तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है। 

301 से 400 AQI होता है बहुत खराब 

सीपीसीबी मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को गंभीर’ माना जाता है। 

दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 68 प्रतिशत रहा। 

सोमवार को छाया रहेगा कोहरा

मौसम विभाग ने सोमवार को मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 25 और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। (भाषा के इनपुट के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version