pakistan cricket team- India TV Hindi
Image Source : AP
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

ट्राई सीरीज 2025 में पाकिस्तानी टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। अब पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे की टीम को 69 रनों से हरा दिया और फाइनल में जगह पक्की कर ली। मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 195 रन बनाए, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 126 रनों पर सिमट गई।

उस्मान तारिक ने हासिल की हैट्रिक

पाकिस्तानी टीम के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ पारी का 10वां ओवर उस्मान तारिक ने किया। इस ओवर की दूसरी गेंद टोनी मुनयोंगा ने खेली। इस गेंद पर वह बड़ा स्ट्रोक लगाना चाहते थे। फिर नसीम शाह ने उनका अच्छा कैच पकड़ा और पाकिस्तान को विकेट मिल गया। इसके बाद दूसरी गेंद ताशिंगा मुसेकिवा ने खेली और इस गेंद पर वह पूरी तरह से समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। तीसरी गेंद पर वेलिंगटन मसाकाद्जा का कैच बाबर आजम ने पकड़ा और इस तरह से उस्मान तारिक को हैट्रिक  मिल गई। वह T20I क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले चौथे पाकिस्तानी खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद नवाज पाकिस्तानी टीम के लिए T20I क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं। 

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए, जिसमें बाबर आजम (74 रन) और साहिबजादा फरहान (63 रन) ने अर्धशतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाई। इसके बाद जिम्बाब्वे के लिए रियान बर्ल ने जरूर 67 रन बनाए। वहीं कप्तान सिकंदर रजा ने 23 रनों की पारी खेली। इन दोनों प्लेयर्स को छोड़कर बाकी कोई भी दोहरे अंक में भी नहीं पहुंचा और जिम्बाब्वे की पूरी टीम 126 रनों पर ऑलआउट हो गई।

उस्मान तारिक ने हासिल किए चार विकेट

पाकिस्तान के लिए गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। तारिक ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनके अलावा मोहम्मद नवाज के खाते में दो विकेट गए। नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम अशरफ ने एक-एक विकेट झटका। इन गेंदबाजों के आगे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज टिक नहीं पाए।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली के बड़े कीर्तिमान के बराबर पहुंचे बाबर आजम, तोड़ने से अब सिर्फ एक कदम दूर

सेलेक्टर्स ने ODI सीरीज के लिए नहीं चुना कोई उपकप्तान, जानें पहले कौन निभा रहा था ये जिम्मेदारी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version