Jaideep Ahlawat Jyoti hooda- India TV Hindi
Image Source : JYOTI.SCORPIAN/INSTAGRAM
जयदीप अहलावत और ज्योति हूडा।

जयदीप अहलावत ने 2010 में प्रियदर्शन की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। दो दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्होंने धीरे-धीरे अपनी एक मजबूत पहचान बनाई और आज वह अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। बड़े निर्देशकों के साथ काम करना, फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतना और लगातार यादगार किरदार निभाना, इन सबने उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे पसंद किए जाने वाले अभिनेताओं में शामिल कर दिया है। कई समीक्षक उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गजों की श्रेणी में रखने लगे हैं।

जयदीप की एक्टिंग का लोहा मान रहे लोग

‘खट्टा मीठा’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘कमांडो’, ‘राजी’, ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘अजीब दास्तान्स’, ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘एन एक्शन हीरो’, ‘थ्री ऑफ अस’ और ‘महाराज’, जयदीप की ये फ‍िल्में उनकी बहुमुखी प्रतिभा का सबूत हैं। फिल्मों के अलावा वह ‘बार्ड ऑफ ब्लड’, ‘ब्लडी ब्रदर्स’, ‘द ब्रोकन न्यूज’, ‘पाताल लोक’ और ‘फैमिली मैन सीजन 3’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आए, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘पाताल लोक’ ने उन्हें असल पहचान दिलाई। 2020 में रिलीज हुई इस सीरीज को आज भी भारतीय OTT की शुरुआती बड़ी सफलताओं में गिना जाता है।

यहां देखें पोस्ट

लाइमलाइट से रहती हैं दूर

‘पाताल लोक’ में उनके निभाए किरदार ‘हाथीराम चौधरी’ ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। अब ‘द फैमिली मैन 3’ में रुकमा वाला उनका करिदार छाया हुआ है। शो में नगालैंड की ब्यूटी नेमा संग उनके ऑनस्क्रीन रोमांस की चर्चा है। करियर की इतनी सफलता के बावजूद, जयदीप की निजी जिंदगी काफी लो-प्रोफाइल है। उनकी पत्नी ज्योति हुड्डा लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दोनों एक साधारण जीवन जीते हैं और शायद ही कभी बॉलीवुड पार्टियों में नजर आते हैं। जयदीप के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनका अकाउंट लगभग पूरी तरह उनके काम से जुड़ी पोस्टों तक सीमित है।

डांसर हैं ज्योति

ज्योति हुड्डा के इंस्टाग्राम पर करीब 2079 फॉलोअर्स हैं और वह अपने डांस से जुड़े वीडियो और तस्वीरें शेयर करना पसंद करती हैं। खास मौकों पर वह पति जयदीप के साथ भी तस्वीरें पोस्ट करती हैं। यह कपल अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक से दूर रखना पसंद करता है, इसलिए दोनों की साथ में बहुत कम तस्वीरें ऑनलाइन मिलती हैं। जयदीप ने खुद कपिल शर्मा शो में बताया था कि उनकी ज्योति से मुलाकात FTII में हुई थी। कॉलेज के दिनों में जयदीप उनके सीनियर थे और दोनों रिलेशनशिप में थे। कोर्स खत्म होने के बाद जयदीप ने दोस्तों को बताया था कि वह ज्योति से शादी करने वाले हैं। उनके दोस्त विजय वर्मा ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को बताया कि शादी तय हो चुकी थी और सब बेहद खुश थे।

यहां देखें पोस्ट

एक हफ्ता आगे बढ़ गई थी शादी

विजय के अनुसार उस समय पूरा ग्रुप आर्थिक रूप से तंग था, लेकिन फिर भी उन्होंने शादी में जाने के लिए टिकट और कपड़ों का इंतजाम कर लिया था, लेकिन शादी से कुछ हफ्ते पहले जयदीप को ‘खट्टा मीठा’ में रोल मिल गया। शूटिंग की तारीखें शादी से टकरा रही थीं, इसलिए उन्हें शादी एक हफ्ते आगे बढ़ानी पड़ी। यह खबर सुनकर उनके दोस्तों का दिल टूट गया, क्योंकि वे दोबारा टिकट खरीदने की स्थिति में नहीं थे और आखिरकार शादी में शामिल नहीं हो सके। 2021 में दिए एक इंटरव्यू में जयदीप ने बताया कि एक्टर्स के जीवनसाथियों का सफर आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह ऐसे पार्टनर्स का बेहद सम्मान करते हैं जो अपने साथी कलाकारों के उतार-चढ़ाव को चुपचाप झेलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा कोशिश करते हैं कि एक पति के तौर पर ज्योति को कभी निराश न करें, क्योंकि उन्होंने उनके कठिन सफर में हमेशा साथ दिया है।

ये भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने के बाद कहां हैं रीटा रिपोर्टर? अब बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस तरह जीती हैं लाइफ

शाहरुख से मिलने निकला Dhanak का छोटू याद है? 9 साल पहले फिल्म ने जीता नेशनल अवॉर्ड, अब इस हाल में है क्यूट बच्चा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version