dharmendra hema malini- India TV Hindi
Image Source : @DREAMGIRLHEMA/X
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी।

धर्मेंद्र की मौत ने देओल परिवार के साथ ही उनके चाहने वालों को हिला कर रख दिया था। पूरा बॉलीवुड उनके जाने के गम में डूबा हुआ है। धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही एक्टर के घर पर सितारों का तांता लगा हुआ है। परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक रिएक्शन सामने नहीं आया था, लेकिन अब धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने पहला रिएक्शन साझा किया है। एक्ट्रेस ने एक्स पर दो पोस्ट साझा किए हैं, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात बयां की है। उन्होंने कई तस्वीरों के साथ एक भावुक नोट भी साझा किया है, जिसे पढ़ने के बाद किसी का भी दिल पसीझ जाएगा। इस पोस्ट में हेमा मालिनी का धर्मेंद्र के लिए प्योर लव नजर आ रहा है।

हेमा मालिनी ने लिखी ये बात

हेमा मालिनी ने सबसे पहले एक्स पोस्ट में एक लंबा नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा,’धरम जी, वह मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, जरूरत के हर समय मेरे ‘गो टू’ इंसान, असल में वह मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं। उन्होंने अपने आसान, दोस्ताना व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था, हमेशा उन सभी में प्यार और दिलचस्पी दिखाते थे। एक पब्लिक पर्सनैलिटी के तौर पर, उनका टैलेंट, उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी विनम्रता और उनकी यूनिवर्सल अपील ने उन्हें सभी लेजेंड्स के बीच एक यूनिक आइकन के रूप में अलग बनाया।’

यहां देखें पोस्ट

हेमा ने बयां किया दर्द

हेमा मालिनी ने आगे लिखा लिखा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में उनकी हमेशा रहने वाली शोहरत और कामयाबियां हमेशा रहेंगी। मेरा पर्सनल नुकसान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और जो खालीपन पैदा हुआ है, वह कुछ ऐसा है जो मेरी बाकी जिंदगी रहेगा। सालों तक साथ रहने के बाद, मेरे पास कई खास पलों को फिर से जीने के लिए बहुत सारी यादें बची हैं।’ इसके ठीक बाद उन्होंने एक और पोस्ट में कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के प्यार की झलक साफ देखने को मिली। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कुछ यादगार पल…’

यहां देखें पोस्ट

हेमा मालिनी ने तीसरा पोस्ट भी साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘इतने सालों से साथ – हमेशा हमारे लिए, कुछ खास पल..।’ इस पोस्ट में भी हेमा मालिनी ने कई तस्वीरें साझा की हैं। हेमा मालिनी हर एक तस्वीर में धर्मेंद्र के बेहद करीब नजर आ रही हैं और दोनों का सच्चा प्यार जग जाहिर हो रहा है।

यहां देखें पोस्ट

हेमा-धर्मेंद्र की प्रेम कहानी

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी 21 अगस्त 1979 को हुई थी। उस समय धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और तलाक नहीं ले सकते थे, इसलिए दोनों ने शादी से पहले इस्लाम धर्म अपनाया और नए नाम दिलावर खान और आयशा बी रखे। उनकी शादी एक निजी और सादा समारोह में हुई, जिसमें सिर्फ करीबी लोग मौजूद थे। फिल्मों में रोमांटिक जोड़ी के रूप में मशहूर हेमा और धर्मेंद्र असल जिंदगी में भी एक साथ आए और उनकी लव स्टोरी आज भी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में गिनी जाती है। दोनों की दो बेटियां हैं, अहाना और ईशा।

ये भी पढ़ें: कौन है ‘द फैमिली मैन 3’ के रुकमा की रियल लाइफ नेमा, हीरोइनों सी हीसान है जयदीप अहलावत की पत्नी

गजब थी इस फिल्म की कहानी, 9 बार बने रीमेक, 8 बार मोटी कमाई कर खूब छापे नोट

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version