पूर्व विधायक राजेश गुप्ता बीजेपी में शामिल - India TV Hindi
Image Source : PTI
पूर्व विधायक राजेश गुप्ता बीजेपी में शामिल

नई दिल्लीः एमसीडी उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक राजेश गुप्ता शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। दो बार आप के टिकट पर विधायक रहे राजेश गुप्ता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी की कर्नाटक इकाई के प्रभारी भी थे। वह भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। भाजपा की दिल्ली इकाई द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि सचदेवा ने गुप्ता का भाजपा में स्वागत किया। 

बीजेपी में शामिल होने के बाद हुए भावुक

बीजेपी में शामिल होने के बाद राजेश गुप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गए। केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में मैं रहा, उसका अध्यक्ष मुझसे बात नहीं कर पाया। मेरे घर नहीं आया। मुझे एक फोन तक नहीं किया। उन्होंने कहा, “वे (AAP) अब उन लोगों की परवाह नहीं करते जिन्होंने अन्ना आंदोलन के दौरान अपनी नौकरी छोड़ दी थी। बहुत से लोग (AAP) छोड़ना चाहते हैं, और मुझे लगता है कि उन्हें छोड़ देना चाहिए। यह आसान नहीं है। उन्हें ऐसी जगह जाना चाहिए जहां उन्हें सम्मान मिले। एक ऐसी पार्टी जो अपने कार्यकर्ताओं को इस्तेमाल करके न फेंके। 

कई लोग आप छोड़ना चाहते हैंः राजेश

बीजेपी में शामिल होने के बाद राजेश गुप्ता ने कहा कि मैंने उन्हें नहीं छोड़ा। उन्होंने मुझे छोड़ा। पार्टी बनने से पहले भी जब अन्ना आंदोलन शुरू हुआ था। तब भी हम तीन मुख्य सिद्धांतों पर बात करते थे, भ्रष्टाचार, अपराध और चरित्र। अगर किसी व्यक्ति में इनमें से कोई भी कमी पाई जाती थी, तो पार्टी उन्हें सपोर्ट नहीं करती थी। टिकट देना तो दूर की बात है। AAP में अभी भी मेरे कई दोस्त हैं, कुछ चले गए हैं, कुछ जाने वाले हैं, और उनमें से कई बहुत दुखी हैं। मुझे लगता है कि लोगों के साथ धोखा हो रहा है। 

अरविंद केजरीवाल पर भी साधा निशाना

राजेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि आप और उसके नेता अरविंद केजरीवाल के “पतन” के पीछे “सबसे बड़ा कारण” कार्यकर्ताओं के साथ “इस्तेमाल करो और फेंको” वाला व्यवहार था। बयान के मुताबिक भाजपा में शामिल होते समय, राजेश गुप्ता आप में अपने योगदान, इसके बदले में मिले उपहास और आप नेता अरविंद केजरीवाल के व्यवहार को याद करते हुए भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू भी आ गए। गुप्ता ने बयान में कहा कि जब आप का गठन हुआ था, तो कई जाने-माने लोगों ने खुशी-खुशी अरविंद केजरीवाल का साथ दिया था, लेकिन उन्होंने “सभी को धोखा दिया” और एक-एक करके, उन सभी ने उन्हें छोड़ दिया। उन्होंने कहा, “आज, दुर्भाग्य से, मैं भी उस सूची में शामिल हो गया हूं।

उन्होंने दावा किया कि अशोक विहार वार्ड में आप ने उपचुनाव के लिए एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जिसे पार्टी ने ही नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सालों की ईमानदारी, सच्चाई और निष्ठा के बावजूद, जब मैंने चिंता जतायी, तो पार्टी प्रमुख मुझसे बात करने को भी तैयार नहीं थे। यह हालत तब है जब पार्टी ना तो दिल्ली में और ना ही एमसीडी में सत्ता में है। गुप्ता ने दावा किया, ‘‘कार्यकर्ताओं के साथ ‘इस्तेमाल करो और फेंको’ जैसा बर्ताव करना अरविंद केजरीवाल और आप के पतन का सबसे बड़ा कारण है। 

इनपुट- भाषा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version